ETV Bharat / city

दीपावली पर यात्रियों को रेलवे ने दिया तोहफा, पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 6:11 AM IST

दीपावली के त्यौहार पर यात्रियों के ज्यादा भार को देखते हुए पुणे-जयपुर-पुणे स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस और पुणे-जयपुर-पुणे किराया स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.

पुणे जयपुर पुणे स्पेशल ट्रेन, Pune Jaipur Pune Special Train

जयपुर. दीपावली के त्यौहार पर रेलवे ने अपने यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. दीपावली के त्यौहार पर यात्रियों के ज्यादा भार को देखते हुए पुणे-जयपुर-पुणे स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस और पुणे-जयपुर-पुणे किराया स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल रेल सेवाओं में 2 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.

पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन

गाड़ी संख्या 82113/ 82114 पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल रेलसेवा

गाड़ी संख्या 82113 पुणे-जयपुर सुविधा स्पेशल रेलसेवा 22 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को पुणे से मंगलवार को 19:50 बजे रवाना होकर बुधवार को 20:25 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 82114 जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 30 अक्टूबर और 6 नवंबर को बुधवार को जयपुर से 21:55 बजे रवाना होकर गुरुवार को 21:25 बजे पुणे पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 01455/ 01456 पुणे जयपुर पुणे किराया स्पेशल रेलसेवा

गाड़ी संख्या 01455 पुणे-जयपुर किराया स्पेशल रेलसेवा 5 नवंबर, मंगलवार को पुणे से 19:50 बजे रवाना होकर बुधवार को 20:25 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 01456 जयपुर-पुणे किराया स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 23 अक्टूबर को जयपुर से 21:55 बजे रवाना होकर गुरुवार को 21:25 बजे पुणे पहुंचेगी.

कोटा अजमेर स्पेशल एकतरफा रेलसेवा का होगा संचालन

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-अजमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09811 कोटा-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को कोटा से 9:30 बजे रवाना होकर 16:45 बजे अजमेर पहुंचेगी.

अहमदाबाद -दिल्ली सराय रोहिल्ला -अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन

आगामी पूजा महोत्सव और दीपावली पर्व पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद- दिल्ली सराय रोहिल्ला -अहमदाबाद एसी सुपरफास्ट 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

  1. गाड़ी संख्या 82941 अहमदाबाद- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल अहमदाबाद से 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को शुक्रवार को 16:10 बजे रवाना होकर शनिवार को 6:50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09414 दिल्ली सराय रोहिल्ला- अहमदाबाद सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को शनिवार को 15:50 बजे रवाना होकर रविवार को 7:00 अहमदाबाद पहुंचेगी.
  2. गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल रेलसेवा अहमदाबाद से 18 अक्टूबर, 8 नवंबर, 15 नवंबर, 22 नवंबर और 29 नवंबर को शुक्रवार को 16:10 बजे रवाना होकर शनिवार को 6:50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09414 दिल्ली सराय रोहिल्ला -अहमदाबाद सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से 19 अक्टूबर, 9 नवंबर, 16 नवंबर, 23 नवंबर और 30 नवंबर को शनिवार को 15:50 बजे रवाना होकर रविवार को 7:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
Intro:जयपुर
एंकर- दीपावली के त्यौहार पर रेलवे ने अपने यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। दीपावली के त्यौहार पर यात्रियों के ज्यादा भार को देखते हुए पुणे-जयपुर-पुणे स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा।


Body:रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे जयपुर पुणे सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस और पुणे जयपुर पुणे किराया स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल रेलसेवाओ में 2 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

1. गाड़ी संख्या 82113/ 82114 पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल रेलसेवा-
गाड़ी संख्या 82113 पुणे जयपुर सुविधा स्पेशल रेलसेवा 22 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को पुणे से मंगलवार को 19:50 बजे रवाना होकर बुधवार को 20:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 82114 जयपुर पुणे सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 30 अक्टूबर और 6 नवंबर बुधवार को जयपुर से 21:55 बजे रवाना होकर गुरुवार को 21:25 बजे पुणे पहुंचेगी।

2. गाड़ी संख्या 01455/ 01456 पुणे जयपुर पुणे किराया स्पेशल रेलसेवा-
गाड़ी संख्या 01455 पुणे जयपुर किराया स्पेशल रेलसेवा 5 नवंबर मंगलवार को पुणे से 19:50 बजे रवाना होकर बुधवार को 20:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 01456 जयपुर पुणे किराया स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 23 अक्टूबर को जयपुर से 21:55 बजे रवाना होकर गुरुवार को 21:25 बजे पुणे पहुंचेगी।

कोटा अजमेर स्पेशल एकतरफा रेलसेवा का होगा संचालन-
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा अजमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09811 कोटा अजमेर स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को कोटा से 9:30 बजे रवाना होकर 16:45 बजे अजमेर पहुंचेगी।

अहमदाबाद -दिल्ली सराय रोहिल्ला -अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन-
आगामी पूजा महोत्सव और दीपावली पर्व पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद- दिल्ली सराय रोहिल्ला -अहमदाबाद एसी सुपरफास्ट 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

1. गाड़ी संख्या 82941 अहमदाबाद- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल अहमदाबाद से 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को शुक्रवार को 16:10 बजे रवाना होकर शनिवार को 6:50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वही गाड़ी संख्या 09414 दिल्ली सराय रोहिल्ला- अहमदाबाद सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को शनिवार को 15:50 बजे रवाना होकर रविवार को 7:00 अहमदाबाद पहुंचेगी।

2. गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद -दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल रेलसेवा अहमदाबाद से 18 अक्टूबर, 8 नवंबर, 15 नवंबर, 22 नवंबर और 29 नवंबर को शुक्रवार को 16:10 बजे रवाना होकर शनिवार को 6:50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09414 दिल्ली सराय रोहिल्ला -अहमदाबाद सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से 19 अक्टूबर, 9 नवंबर, 16 नवंबर, 23 नवंबर और 30 नवंबर को शनिवार को 15:50 बजे रवाना होकर रविवार को 7:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.