ETV Bharat / city

कोरोना जागरूकता अभियान को लेकर जनसंपर्क आयुक्त ने जिला अधिकारियों को VC में दिए निर्देश

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:14 PM IST

प्रदेश में 21 जून से 30 जून तक कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को लेकर जनसंपर्क विभाग के आयुक्त ने बुधवार को सभी जिले के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान जनसंपर्क आयुक्त ने सभी अधिकारियों को अभियान में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतने की बात कही.

Jaipur News, DIPR Meeting, कोरोना जागरूकता अभियान, corona awareness campaign
जनसंपर्क आयुक्त ने जिला अधिकारियों को दिए निर्देश

जयपुर. कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए राजस्थान में 21 जून से 30 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जागरूकता अभियान को ध्यान में रखते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी ने बुधवार को सभी जिला के प्रभारी सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त ने सभी जिला प्रभारियों को निर्देश दिए कि, वह कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरते, प्रोएक्टिव बन कर काम करें.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त महेंद्र सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप गांव-गांव , ढाणी-ढाणी , मोहल्ले-मोहल्ले तक कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता पहुंचानी है. इसके लिए समाचार पत्र,टेलीविजन, एफएम,रेडियो, होडिंग्स, डिजिटल वॉल पेंटिंग, सन बोर्ड, सन पैक, पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से प्रदेश की जनता को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने जनसंपर्क सेवा के सभी अधिकारियों को जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से बताया.

ये पढ़ें: राज्यसभा का 'रण': शुक्रवार सुबह होगा मतदान, शाम को आएंगे परिणाम

सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त ने लोगों को 2 गज की दूरी बनाए रखने, बिना मास्क बाहर न निकलने, साबुन से बार-बार हाथ धोने और सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित नहीं होने जैसी प्रमुख बातों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कहा. उन्होंने सभी प्रभारी सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को गांव-गांव तक प्रचार सामग्री पहुंचाने और लगवाने के निर्देश दिए. जिलों में अन्य विभागों को भी कोरोना के लिए चलाए जाने वाले प्रचार प्रसार अभियान से जोड़ने की भी बात कही.

साथ ही उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अधिकारी भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं. कोरोना काल में राजस्थान में जनसंपर्क ने नए आयामों को छुआ है. इस 10 दिवसीय जागरूकता अभियान के दौरान की गति कायम रखनी चाहिए. साथ 8 जिला संपर्क कार्यालय प्रभारी को पूरे उत्साह और जोश के साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान को सफल बनाने का प्रयास करना है.

ये पढ़ें: लॉकडाउन खुलने के बाद ACB ने हाड़ौती में पकड़े सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी, ताबड़तोड़ 7 कार्रवाई कर 12 दबोचे

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त निदेशक राजपाल सिंह यादव, अतिरिक्त निर्देशक प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, अतिरिक्त निदेशक अलका सक्सेना, वित्तीय सलाहकार सुभाष दानोदिया, संयुक्त निदेशक समाचार अरुण जोशी, संयुक्त निदेशक विज्ञापन शिव चंद मीणा, उप निदेशक प्रकाशन राजेश व्यास उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.