ETV Bharat / city

पूर्व IAS, पत्रकार और समाजसेवी संभालेंगे सूचना के अधिकार का जिम्मा, यहां देखें इनकी प्रोफाइल...

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 7:08 PM IST

राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को पूर्व सीएस डीबी गुप्ता को राज्य का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है. उनके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ और शीतल धनखड़ को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति किया गया है. यहां जानिए तीनों की प्रोफाइल...

DB Gupta Profile,  Narayan Bareth Profile,  Sheetal dhankhar Profile
डीबी गुप्ता, नारायण बारेठ और शीतल धनखड़

जयपुर. राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और दो सूचना आयुक्तों के पद पर नियुक्ति कर दी है. पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को राजस्थान का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दी. इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ और शीतल धनखड़ को सूचना आयुक्त नियुक्त करने को मंजूरी दी है.

पढ़ें- Exclusive : सूचना के अधिकार का दुरुपयोग नहीं हो और प्रॉफेशनल्स पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता : डीबी गुप्ता

डीबी गुप्ता राज्य के मुख्य सचिव पद रह चुके हैं और वो मुख्यमंत्री के सलहार के रूप में कार्य कर रहे थे. इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ और समाजसेवी शीतल धनखड़ की नियुक्ति का वारंट भी राज्यपाल ने जारी कर दिया है.

मुख्य सूचना आयुक्त और 2 राज्य सूचना आयुक्तों के पद पर नियुक्ति के साथ ही राज्य सूचना आयोग के सारे रिक्त पद भर दिए गए हैं और पैनल पूरा हो गया है. इन नई नियुक्तियों से राज्य सूचना आयोग की पेंडेंसी कम होगी और प्रशासनिक तंत्र बनाने की दिशा में मजबूती मिलेगी.

डीबी गुप्ता...

DB Gupta Profile,  Narayan Bareth Profile,  Sheetal dhankhar Profile
मुख्य सूचना आयुक्त डीबी गुप्ता
  • डीबी गुप्ता ब्यूरोक्रेसी का जाना-माना नाम है.
  • 1983 बैच के आईएएस रहे डीबी गुप्ता ने अर्थशास्त्र में MA किया है.
  • 1983 बैच के आईएएस डीबी गुप्ता प्रदेश में प्रशासन तंत्र से जुड़े कई अहम पदों पर रहे.
  • इस समय सीएम सलाहकार के पद पर कार्य कर रहे डीबी गुप्ता लगातार दो विपरीत विचारधाराओं की सरकार में मुख्य सचिव रहे.
  • सीएस बनने से पूर्व उन्होंने एसीएस वित्त, एसीएस पीडब्ल्यूडी, इंफ्रास्ट्रक्चर यूडीएच प्रमुख सचिव, प्रमुख सचिव कृषि, प्लानिंग और देवस्थान की अलग-अलग जिम्मेदारी अलग-अलग समय संभाली.
  • वे अर्बन गवर्नेंस के प्रमुख सचिव रहे तो उससे पहले जेडीसी जयपुर के रूप में उनका कार्यकाल काफी सफल रहा.
  • वित्त सचिव के रूप में भी पहले उन्होंने काम किया है.
  • उससे पहले उन्होंने दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में प्रिंसिपल कमिश्नर की भूमिका निभाई.
  • वे वित्त विभाग में विशिष्ट सचिव की भूमिका निभा चुके हैं, जबकि सिरोही और अजमेर के कलेक्टर के रूप में उन्होंने अपनी प्रशासकीय दक्षता की छाप छोड़ी थी.

नारायण बारेठ...

DB Gupta Profile,  Narayan Bareth Profile,  Sheetal dhankhar Profile
सूचना आयुक्त नारायण बारेठ
  • बीबीसी में लंबे समय से पत्रकार रहे नारायण बारेठ का पत्रकारिता जगत में बड़ा नाम है.
  • गहलोत सरकार के पूर्व के कार्यकाल में हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर बनाए गए थे.
  • वहां से रिटायर होने के बाद वे स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी पकड़ लेखनी को पहचान दिलाते रहे.
  • अब उन्हें राज्य सूचना आयुक्त के पद की जिम्मेदारी मिली है.

शीतल धनखड़...

DB Gupta Profile,  Narayan Bareth Profile,  Sheetal dhankhar Profile
सूचना आयुक्त शीतल धनखड़
  • शीतल धनखड़ पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की भतीजी हैं.
  • कांग्रेस नेता रणदीप धनखड़ की पुत्री शीतल धनखड़ करीब 10 वर्षों से समाजसेवा के कामों में सक्रिय भूमिका निभाती आई हैं.
  • उन्होंने गांवों में महिलाओं और बच्चों को शिक्षित करने में अपनी भूमिका निभाई है.
  • शीतल धनखड़ दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.
  • जयपुर के एमजीडी स्कूल से स्कूलिंग की आरटीआई एक्टिविस्ट के बतौर भी वे सक्रिय भूमिका निभाती आई हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.