जेल प्रशासन ने शुरू की 2 योजनाएं...पिक्स और ई-मुलाकात के जरिए अब कैदी कर सकते हैं परिजनों से बात

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 6:58 PM IST

पिक्स और ई-मुलाकात कैदी करेंगे बात, Pix and e-visit prisoner will talk

राजस्थान जेल प्रशासन ने कैदियों की उनके परिजनों से बात कराने के लिए 2 नवीन योजनाएं शुरू की हैं. पहली योजना है पिक्स और वहीं दूसरी योजना है ई-मुलाकात. इन दो योजनाओं के तहत जेल में बंद कैदियों की उनके परिजनों से बात करवाई जाती है.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कैदी अपने परिजनों से काफी लंबे समय से आमने-सामने रूबरू नहीं हो पाए हैं. ऐसे में कैदियों में अवसाद की भावना बढ़ने पर जेल प्रशासन द्वारा कैदियों की उनके परिजनों से बात कराने के लिए 2 नवीन योजनाएं शुरू की गई हैं.

पिक्स और ई-मुलाकात कैदी करेंगे बात

जिसमें पहली योजना है पिक्स और वहीं दूसरी योजना है ई-मुलाकात. इन दो योजनाओं के तहत जेल में बंद कैदियों की उनके परिजनों से बात करवाई जाती है. इन योजनाओं के चलते कैदी भी अवसाद में नहीं आते हैं और उनका व्यवहार भी जेल में अच्छा रहता है.

डीजी जेल राजीव दासोत ने बताया कि कैदियों की उनके परिजनों से बात कराने के लिए जिन दो योजनाओं की शुरुआत की गई है. उसमें पहली योजना पिक्स है. इस योजना के तहत प्रत्येक कैदी से उनके परिवार के चार सदस्यों या दोस्तों के नंबर लिए जाते हैं और फिर फोन के माध्यम से कैदी की उन लोगों से बात करवाई जाती है.

पढे़ं- सीकर से शुरू हुआ किसान आंदोलन, गोविंद सिंह डोटासरा ने PM Modi को बताया पाखंडी

इसके लिए कैदी को 5 मिनट का समय दिया जाता है और उससे 5 रुपए का शुल्क वसूला जाता है. वहीं दूसरी योजना के तहत ई-मुलाकात के जरिए कैदियों की उनके परिजनों या मित्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करवाई जाती है. ई-प्रिजनर्स के तहत प्रदेश की सभी जेलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध है. जिसके चलते प्रदेश की सभी जेलों में बंद कैदी ई-मुलाकात के जरिए अपने परिजनों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए रूबरू हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.