ETV Bharat / city

SPECIAL : 10 महीने में तीखी हुई तेल की 'धार'...प्रति टिन 800 रुपए तक महंगा हुआ खाद्य तेल

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 5:25 PM IST

राजधानी जयपुर की सबसे बड़ी खाद्य मंडी कुकरखेड़ा मंडी के तेल व्यापारियों का कहना है कि बीते 9 से 10 महीने में इतनी बड़ी बढ़ोतरी खाद्य तेलों में इससे पहले कभी दर्ज नहीं की गई.

Price of edible oils, Price of edible oils increased, Edible oil up to 800 rupees per tin, Soybean oil prices, Mustard fried prices, Peanut oil prices, Palm oil prices
10 महीने में खाद्य तेल के दाम आसमान पर

जयपुर. प्रदेश में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी के बाद खाद्य तेलों की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है. खाद्य तेलों की कीमतों में इजाफे के कारण आमजन की रसोई का बजट भी गड़बड़ाने लगा है. बीते 10 माह की बात की जाए तो खाद्य तेलों की कीमतों में करीब 700 से 800 रुपए प्रति टिन की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देखिये यह रिपोर्ट...

10 महीने में खाद्य तेल के दाम बढ़े, रसोई का बजट गड़बड़ाया

राजधानी जयपुर की सबसे बड़ी खाद्य मंडी कुकरखेड़ा मंडी के तेल व्यापारियों का कहना है कि बीते 9 से 10 महीने में इतनी बड़ी बढ़ोतरी खाद्य तेलों में इससे पहले कभी दर्ज नहीं की गई. हालांकि बीते एक माह में करीब सौ-डेढ़ सौ रुपए की गिरावट भी खाद्य तेलों की कीमतों में दर्ज की गई है.

Price of edible oils, Price of edible oils increased, Edible oil up to 800 rupees per tin, Soybean oil prices, Mustard fried prices, Peanut oil prices, Palm oil prices
तेल की धार में महंगाई की मार

लॉकडाउन के बाद बढ़ी कीमतें

कुकरखेड़ा मंडी के तेल व्यापारी और संघ के कोषाध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि लॉकडाउन के बाद तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई. खाद्य तेलों की कीमत जहां अप्रैल माह में 1200 से 1400 रुपए प्रति टिन थी, वहीं दिसंबर तक वह बढ़कर 2500 रुपए प्रति टिन तक पहुंच गई.

बीते 11 माह में 3 बार खाद्य तेलों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. सोयाबीन, सरसों, मूंगफली और पाम ऑयल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

सोयाबीन तेल की कीमतें

Price of edible oils, Price of edible oils increased, Edible oil up to 800 rupees per tin, Soybean oil prices, Mustard fried prices, Peanut oil prices, Palm oil prices
सोयाबीन के तेल में ऐसे हुई बढ़ोतरी

सरसों तले की कीमतें

Price of edible oils, Price of edible oils increased, Edible oil up to 800 rupees per tin, Soybean oil prices, Mustard fried prices, Peanut oil prices, Palm oil prices
सरसों के तेल में ऐसे हुई बढ़ोतरी

मूंगफली तेल की कीमतें

Price of edible oils, Price of edible oils increased, Edible oil up to 800 rupees per tin, Soybean oil prices, Mustard fried prices, Peanut oil prices, Palm oil prices
मूंगफली के तेल में ऐसे हुई बढ़ोतरी

पाम ऑयल की कीमतें

Price of edible oils, Price of edible oils increased, Edible oil up to 800 rupees per tin, Soybean oil prices, Mustard fried prices, Peanut oil prices, Palm oil prices
पाम ऑयल में ऐसे हुई बढ़ोतरी

कालाबाजारी से भी बढ़े भाव

कुकरखेड़ा मंडी के तेल कारोबारी महेश खंडेलवाल का कहना है कि बीते कुछ समय से खाद्य तेलों की कीमतों में इजाफा हुआ है. खाद्य तेलों की कालाबाजारी भी दाम बढ़ने के लिए जिम्मेदार है.

वहीं शहर के स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ समय से महंगाई के कारण हालात काफी बिगड़ रहे हैं. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बाद खाद्य तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी ने आम आदमी के जीवन को मुश्किल बना दिया है. उन्होंने सरकार से महंगाई पर नियंत्रण लगाने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.