ETV Bharat / city

गर्मी में पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग की तैयारी, 69 करोड़ रुपए से अधिक राशि की गई जारी

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 3:50 PM IST

गर्मी शुरू होते ही जलदाय विभाग जल प्रबंधन की तैयारी में जुट गया है. आम जनता को पानी के लिए गर्मी में परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए 69 करोड़ से अधिक रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है.

jaipur news, Summer season, Preparation of water department
प्रदेश में गर्मी को लेकर जलदाय विभाग की तैयारी

जयपुर. राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में आगामी गर्मियों के सीजन के लिए प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल परिवहन (टीओडब्ल्यू-ट्रांसपोर्टेशन ऑफ वाटर) की व्यवस्था के लिए अप्रेल से जुलाई 2021 की अवधि के लिए 69 करोड़ 56 लाख 95 हजार रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. इसमें शहरी क्षेत्र के लिए 2776.70 लाख रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 4180.25 लाख रुपए की राशि शामिल है. डॉ. कल्ला ने बताया कि इसके अलावा जिलों में जहां कहीं भी और आवश्यकता पड़ेगी, वहां अतिरिक्त राशि या जल परिवहन की अवधि बढ़ाने के सम्बंध में विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्बंधित जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रस्ताव जलदाय विभाग को भिजवाए जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें- किशोरी को जबरन जंगल ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, चार युवकों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में अजमेर जिले के लिए 69.01 लाख, नागौर के लिए 92.41 लाख, टोंक के लिए 40 लाख, अलवर के लिए 280.68 लाख, भरतपुर के लिए 66.28 लाख, धौलपुर के लिए 6.76 लाख, सवाईमाधोपुर के लिए 44.60 लाख, करौली के लिए 16 लाख, चुरू के लिए 102.32 लाख, बीकानेर के लिए 15.80 लाख, श्रीगंगानगर के लिए 86.13, हनुमानगढ़ के लिए 18 लाख, दौसा के लिए 258.40 लाख, झुंझुनू के लिए 24.25 लाख तथा सीकर के लिए 56.40 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है. इसी प्रकार जयपुर के लिए 858.10 लाख, बाड़मेर के लिए 255 लाख, जैसलमेर के लिए 15 लाख, जालौर के लिए 19.12 लाख, सिरोही के लिए 2.25 लाख, झालावाड़ के लिए 24.86 लाख, बूंदी के लिए 62.63 लाख, कोटा के लिए 64.60 लाख, बारां के लिए 17.87 लाख, बांसवाड़ा के लिए 3 लाख, चितौड़गढ़ के लिए 203.01 लाख, प्रतापगढ़ के लिए 36 लाख, राजसमंद के लिए 11 लाख तथा उदयपुर के लिए 27.22 लाख रुपए की राशि जल परिवहन व्यवस्था के लिए मंजूर की गई है.

डॉ. कल्ला ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुल स्वीकृत राशि 4180.25 लाख रुपए में से 3753.87 लाख रुपए अकाल से अप्रभावित आबादियों तथा 426.38 लाख रुपए की राशि 6 जिलों बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, झालावाड़, पाली और प्रतापगढ़ में आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की अधिसूचना के अनुसार अकाल से प्रभावित चिह्नित आबादियों में जल परिवहन के कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ सिलेंडर विस्फोट: मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता की घोषणा, CM ने जताया दुख

जलदाय मंत्री ने बताया कि अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिए 85.62 लाख, भीलवाड़ा के लिए 106.01 लाख, नागौर के लिए 83.70 लाख, टोंक के लिए 12 लाख, बीकानेर के लिए 77.47 लाख, श्रीगंगानगर के लिए 254.42 लाख, हनुमानगढ़ के लिए 15 लाख, चुरू के लिए 115 लाख, भरतपुर के लिए 30 लाख, धौलपुर के लिए 32 लाख, करौली के लिए 95 लाख, सवाईमाधोपुर के लिए 75 लाख, अलवर के लिए 115 लाख, दौसा के लिए 80 लाख, झुंझुनू के लिए 105 लाख और सीकर के लिए 135 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. इसी प्रकार जयपुर के लिए 95 लाख, जोधपुर के लिए 315 लाख, पाली के लिए 162 लाख, बाड़मेर के लिए 625.20 लाख, जैसलमेर के लिए 377.70 लाख, जालौर के लिए 115 लाख, सिरोही के लिए 90 लाख, बारां के लिए 75 लाख, बूंदी के लिए 140 लाख, झालावाड़ के लिए 77 लाख, कोटा के लिए 135 लाख, बांसवाड़ा के लिए 41.33 लाख, राजसमंद के लिए 45 लाख, चितौड़गढ़ के लिए 245 लाख, डूंगरपुर के लिए 8.31 लाख, उदयपुर के लिए 50 लाख तथा प्रतापगढ़ के लिए 167.48 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.

जल परिवहन से सम्बंधित व्यवस्थाओं के बारे में जलदाय विभाग की ओर से समस्त जिला कलेक्टर्स एवं सभी रीजनल अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए है. इसके अनुसार जिलों में जल परिवहन की व्यवस्था सम्बंधित जिला कलेक्टर्स की अनुशंषा और सहमति के आधार पर की जाएगी. जिलों में जल परिवहन शुल्क का निर्धारण जिला कलक्टर्स की अध्यक्षता या उनके प्रतिनिधि (जो अतिरिक्त जिला कलक्टर से नीचे के स्तर का नहीं हो) की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा. इस कमेटी में जिले में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता या उसके प्रतिनिधि (जो अधिशाषी अभियंता से नीचे के स्तर का नहीं हो), कोषाधिकारी एवं जिला कलेक्ट्रेट के लेखा सेवा के अधिकारी शामिल रहेंगे. इस कमेटी को एकल टेंडर की स्थिति में भी दर तय करने के पूरे अधिकार होंगे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति ने दी 5 मई से आंदोलन की चेतावनी

जिलों मे सभी उपखण्डों पर एसडीएम की अध्यक्षता में सम्बंधित क्षेत्र में जल परिवहन के लिए स्थान तथा कितनी मात्रा में जलापूर्ति की जानी है, यह तय करने के लिए समितियों का गठन होगा. इनमें जलदाय विभाग के सहायक अभियंता इसके सदस्य सचिव होंगे. कमेटी में सम्बंधित क्षेत्र के विकास अधिकारी और तहसीलदार भी सदस्य के रूप में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.