ETV Bharat / city

गुजरात में लाखों लोगों का पटेल आंदोलन चार घंटे में हट सकता है, तो शाहीन बाग पर मौन क्यों सरकार : तोगड़िया

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 10:58 PM IST

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडिया एक समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे. इस दौरान गिरीराज नगर में लोगों ने उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया. वहीं तोगड़िया ने मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली हिंसा पर चर्चा की.

Praveen Togadia statement, प्रवीण तोगड़िया का बयान
दिल्ली हिंसा पर बोले प्रवीण तोगड़िया

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडिया का मंगलवार को शहर में नागरिक अभिनंदन किया गया. एक शादी समारोह में जा रहे तोगड़िया का गिरीराज नगर में लोगों ने माल्यार्पण कर सम्मान किया. इस मौके पर तोगड़िया ने कहा कि देश में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है, ऐसे में आम नागरिक का क्या होगा.

दिल्ली हिंसा पर बोले प्रवीण तोगड़िया

तोगड़िया ने दिल्ली हिंसा में शहीद हेड कांस्टेबल रतनलाल के हत्यारों को फांसी की मांग की है. साथ ही तोगड़िया ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि जब गुजरात में आठ लाखों लोगों का पटेल आंदोलन महज चार घंटे मे हट सकता है, तो शाहीन बाग में 70 दिन से आंदोलन क्यों चल रहा है.

ये पढ़ेंः प्रोटोकॉल को लेकर मंत्री धारीवाल की दो टूक, कहा- Protocol का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

तोगड़िया ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि 450 साल बाद भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. यह लाखों कार सेवकों के पसीने और सैंकड़ों बलिदान से संभव हो पाया है. उन्होंने सरकार से मंदिर निर्माण संघर्ष में अहम योगदान देने वाले महंत रामचंद्र परमहंस, अवधनाथजी गोरखपुर, अशोक सिंघल और बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न की मांग की.

डॉ. तोगड़िया के साथ परिषद के क्षैत्रीय मंत्री चंद्र सिंह जैन और बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापत मौजूद रहे. डॉ. तोगड़िया के स्वागत मौके पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा, नटवर लाल तोतला, बंसत कुमार शर्मा, भंवर कुमावत, शिव कुमार कुमावत, सतीष घीया, विष्णु जाखोटिया, महेश मिश्रा, गजांनद सोनी, चंद्रशेखर कुमावत, टीकम कुमावत, बनवारी कुमावत, रामलाल वर्मा, जितेन्द्र कुमावत, शैलेन्द्र फलोड़ आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.