प्रशासन शहरों के संग अभियान पर है संदेह, धरने पर बैठे भाजपा विधायक और कार्यकर्ता...मेयर की अपील पर खत्म हुआ प्रदर्शन

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 1:20 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 5:49 PM IST

Encroachment,  BJP MLA,  Gehlot Government

गहलोत सरकार (Gehlot Government) 2 अक्टूबर से प्रदेश में प्रशासन शहरों के संग अभियान (Prashasan Shahron Ke Sang Campaign) शुरू करने वाली है. इस अभियान को लेकर भाजपा विधायक (BJP MLA) और नेताओं को कुछ संदेह है. खास तौर पर सुविधा क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण (Encroachment) के नियमितीकरण (Regularization) को लेकर भाजपा विधायक कालीचरण सराफ को संदेह है. जिसके चलते गुरुवार को उन्होंने टोंक फाटक के पास धरना दिया. बाद में मेयर के मान मनौवल पर धरना समाप्त किया.

जयपुर: टोंक फाटक पर जुटे नेतागण मधुबन कॉलोनी (Madhuban Colony) को लेकर चिंतित हैं. वो सुविधा क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण (Against Encroachment) के खिलाफ हैं जिसकी शिकायत विधायक कालीचरण सराफ (MLA Kalicharan Saraf) और स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम आयुक्त अधिकारियों और महापौर से भी की. जिस पर अवैध निर्माणों को रोकने के लिए निगम ने सुरक्षा गार्ड (Security Guard Inducted) तैनात कर दिए.

इसके बावजूद निर्माण कार्य चलने से नाराज विधायक कालीचरण सराफ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर जा बैठे. साथ ही चेतावनी दी कि 12 बजे तक निगम प्रशासन के अधिकारी यहां आकर समस्या का समाधान नहीं करेंगे तो टोंक रोड (Tonk Road) को जाम कर दिया जाएगा.

जयपुर में धरने पर बैठे भाजपा विधायक और कार्यकर्ता.

विधायक की चेतावनी के बाद महापौर शील धाभाई (Mayor Sheel Dhabhai) और उपमहापौर पुनीत कर्णावत (Punit Karnavat) के साथ निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया.

पढ़ेंः प्रशासन शहरों के संग अभियान : ज्यादा से ज्यादा पट्टे देने के लिए विशेष छूट, यूडीएच विभाग ने जारी किए आदेश

विधायक ने लगाए ये आरोप

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ (MLA Kalicharan Saraf) ने बताया कि मधुबन कॉलोनी (Madhuban Colony) के निर्माण के दौरान स्थानीय सोसाइटी (Society) ने नौ पट्टों को निरस्त कर उसकी जमीन सुविधा क्षेत्र के लिए छोड़ी थी. आरोप है कि नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत से वहां निर्माण कार्य शुरू हो गया. अब यह सांठ-गांठ का खेल लोगों को बर्दाश्त नहीं है. इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.

पढ़ेंः किसानों के हित में बड़ा फैसला: भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों को मिलेगा 5 फीसदी अनुदान

हमें संदेह है कि...

सराफ और उनके समर्थकों को संदेह है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान (Prashasan Shahron Ke Sang Campaign) के तहत नगर निगम अधिकारी (Nagar Nigam Officers) इस सुविधा क्षेत्र की जमीन के पट्टे जारी कर देंगे. सराफ ने कहा कि निगम प्रशासन एक नोटिफिकेशन (Notification) जारी करके इस जमीन को हमेशा के लिए सुविधा क्षेत्र और पार्क की जमीन घोषित करे.

इन लोगों का मिला साथ

कालीचरण सराफ (MLA Kalicharan Saraf) के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में राज्य महिला आयोग (State Women Commission) की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, निगम पार्षद (Councilor) और चेयरमैन जितेंद्र श्रीमाली, दिनेश गौड़, जयश्री गर्ग व वरिष्ठ नेता गौरव तिवाड़ी, रोहित अजमेरा, नटवर कुमावत के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे.

Last Updated :Sep 23, 2021, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.