आपत्तिजनक वीडियो प्रकरण: RPS हीरालाल सैनी को मजिस्ट्रेट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, महिला कांस्टेबल पर भी जल्द कसेगा शिकंजा

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 5:20 PM IST

आरपीएस हीरालाल सैनी, RPS Hiralal Saini
RPS हीरालाल सैनी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर ()

आरपीएस हीरालाल सैनी के आपत्तिजनक वीडियो मामले में राजस्थान एसओजी की स्पेशल विंग की ओर से पॉक्सो कोर्ट के मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया. हीरालाल सैनी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया.

जयपुर. सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्विमिंग पूल के आपत्तिजनक वीडियो प्रकरण में राजस्थान एसओजी की स्पेशल विंग की ओर से उदयपुर से गिरफ्तार किए गए निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी को शनिवार को पॉक्सो कोर्ट के मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया. जहां से हीरालाल सैनी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

पढ़ेंः आरपीएस हीरालाल सैनी के आपत्तिजनक वीडियो से जुड़े मामले में दो आरपीएस और दो थानाधिकारी निलंबित

अब निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी 17 सितंबर तक एसओजी की हिरासत में रहेगा और प्रकरण को लेकर एसओजी की स्पेशल विंग हीरालाल से गहनता से पूछताछ करेगी. एसओजी की टीम हीरालाल सैनी को शुक्रवार को जयपुर से अजमेर लेकर गई. जहां पुष्कर में उसक रिसोर्ट की तस्दीक की गई जहां पर आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया. उसके बाद शनिवार सुबह अजमेर में हीरालाल सैनी का मेडिकल करवाने और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एसओजी की टीम हीरालाल को लेकर जयपुर पहुंची.

पॉक्सो कोर्ट में अवकाश होने के चलते एसओजी टीम ने हीरालाल को मजिस्ट्रेट रेखा शर्मा के आवास पर पेश किया. जहां से मजिस्ट्रेट ने हीरालाल को 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर एसओजी को सौंपा है. मजिस्ट्रेट के आवास पर हीरालाल सैनी को पेश करने के बाद एसओजी की टीम उसे लेकर एसओजी मुख्यालय के लिए रवाना हो गई. फिलहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर एसओजी की जांच लगातार जारी है.

पढ़ेंः SOG की बड़ी कार्रवाई : निलंबित RPS अधिकारी हीरालाल सैनी उदयपुर से गिरफ्तार, अश्लील वीडियो हुआ था वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए आपत्तिजनक वीडियो में हीरालाल सैनी 6 साल के मासूम के साथ अश्लील हरकतें करता हुआ नजर आ रहा है. जिसके चलते पॉक्सो एक्ट के तहत एसओजी ने उसे गिरफ्तार किया है. वहीं, वीडियो में दिखाई दे रही महिला कांस्टेबल पर एसओजी जल्द ही अपना शिकंजा कसेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.