ETV Bharat / city

मंत्री विश्वेंद्र सिंह के नाम से फर्जी ट्विटर आईडी बनाकर जुमलेबाजी का पोस्ट वायरल, अफसरों से रुपए ऐंठने का प्रयास...मामला दर्ज

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 10:22 PM IST

राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के नाम से फर्जी ट्विटर आईडी (Fake Twitter ID in the name of Minister Vishvendra Singh) बनाकर जुमलेबाजी का पोस्ट वायरल करने और अधिकारियों को गिफ्ट कार्ड खरीदने का मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. मंत्री ने इस मामले में साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है.

Fake Twitter ID in the name of Minister Vishvendra Singh
मंत्री विश्वेंद्र सिंह के नाम से फर्जी ट्वीटर आईडी

जयपुर. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के नाम से फर्जी ट्विटरआईडी बनाने का मामला (Fake Twitter ID in the name of Minister Vishvendra Singh) सामने आया है. मंत्री की फर्जी सोशल मीडिया आईडी से एक जुमलेबाजी का पोस्ट वायरल किया गया है. साथ ही एक व्हाट्सएप नंबर से पर्यटन विभाग के अधिकारियों के पास मैसेज भी किया गया है. अमेजॉन गिफ्ट कार्ड मांगने के साथ रुपए ऐंठने का भी प्रयास किया गया है. जिसके बाद मंत्री विश्वेंद्र सिंह की ओर से साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के नाम से दो फर्जी ट्विटर अकाउंट को लेकर 2 एफआईआर दर्ज करवाई गई है. पर्यटन विभाग के सहायक अनुभाग अधिकारी महेश कुमार कटारिया के जरिए विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. फर्जी टि्वटर अकाउंट से मंत्री के नाम से ट्वीट और रिट्वीट किए जा रहे थे.

पढ़ें. fraud with Jodhpur teacher: ऑनलाइन कमाई के नाम पर शिक्षिका से 6 लाख से अधिक की ठगी

अधिकारियों के पास यह मैसेज आयाः एक मोबाइल नंबर से पर्यटन विभाग के अधिकारियों के पास व्हाट्सएप मैसेज भी आया था. पर्यटन विभाग के अधिकारी के मोबाइल पर व्हाट्सएप पर मैसेज आया 'मैं विश्वेंद्र सिंह अभी किसी मीटिंग में व्यस्त हूं, मेरे लिए अर्जेंट एक काम कीजिए. दिए लिंक पर 10 -10 हजार रुपये के 5 अमेजॉन गिफ्ट कार्ड खरीदिए जल्दी'. पर्यटन विभाग के अधिकारी मोबाइल पर मैसेज देखकर दंग रह गए. 10 से 12 अधिकारियों के मोबाइल पर अचानक मैसेज आया था.

पढ़ें. बारांः डीएसपी के नाम पर बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, दोस्त से मांगे 25 हजार रुपए

मैसेज को देख कर अधिकारियों ने तुरंत मंत्री विश्वेंद्र सिंह और उनके विशेष सहायक से संपर्क किया. इसके बाद साइबर धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने तुरंत सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा. मंत्री की फर्जी ट्विटर आईडी बनाकर पोस्ट की गई कि 'देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरी हर वर्ष 15 लाख की तरह जुमला है'. फिलहाल साइबर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.