ETV Bharat / city

Poonia on Land Auctions in Rajasthan : मुख्यमंत्री गहलोत किसान कर्ज माफी मामले में चिट्ठी-चिट्ठी खेलते हैं, उनका आचरण Anti National लगता है

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 6:33 PM IST

BJP State President Satish Poonia
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश और पंजाब में है, लेकिन किसानों को लेकर सियासी उबाल (Politics on Land Auction in Rajasthan) राजस्थान में है. हाल ही में कुछ स्थानों पर कर्जे के चलते किसानों की जमीन नीलामी के प्रकरण सामने आए तो भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया है.

जयपुर. किसानों के कर्ज नहीं चुकाने पर जमीन नीलामी के मामले में राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है. भाजपा नेता लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रह हैं. अब राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सीएम गहलोत और राहुल गांधी को (Satish Poonia Targeted Gehlot Government) लपेटे में लिया है. पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुरुवार सुबह किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि किसानों के मामले में मुख्यमंत्री केवल चिट्ठी-चिट्ठी खेल रहे हैं.

सतीश पूनिया ने यह भी कहा कि गहलोत सरकार की आदत है कि जब सांप निकल जाता है तब लाठी पीटती है. पूनिया ने इस मामले में एक ट्वीट भी किया, जिसमें फिल्मी अंदाज में राहुल गांधी को पिछले चुनाव में किया गया उनका वादा याद दिलाया गया. इसमें माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म के गाने के साथ ही एक और गाने का इस्तेमाल किया गया है. पूनिया ने कहा कि राजस्थान के किसानों में काफी आक्रोश है, इसलिए गहलोत सरकार को अपना फैसला (Gehlot Government Bans Agricultural Land Auction) वापस लेना पड़ा.

क्या कहा पूनिया ने...

पढ़ें : Kirodi Lal Meena on Farmer land Auction: 'किसानों की भूमि की नीलामी स्थगित करने से काम नहीं चलेगा, नीलामी निरस्त की जाए'

गहलोत ने देश के विकास के इतिहास को बताया तो नाराज हुए पूनिया, कहा- Anti National है सीएम का आचरण...

वहीं, ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय से जुड़े एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी संबोधन हुआ. हालांकि, इस दौरान गहलोत ने आजादी के महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर अपने संबोधन में देश के 75 वर्षों के इतिहास और महात्मा गांधी समेत कई महापुरुषों के योगदान को गिनाया और यह भी कहा कि आज देश में तनाव के हालात हैं. जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भड़क गए. पूनिया ने इस मामले में बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलने के मामले में कई बार उनका आचरण Anti National सा लगता है.

  • 2018 में ⁦@RahulGandhi⁩ जी के इस वादे के कारण राजस्थान के किसानों की ज़मीनें नीलाम हो रही हैं,किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं।⁦@ashokgehlot51⁩ जी गुमराह कर रहे हैं;चिट्ठी चिट्ठी खेल रहे हैंअरे!थोड़ा बहुत भी ईमान बचा है तो किसानों का पूरा क़र्ज़ा माफ़ करो। pic.twitter.com/IyoTt5ZtTI

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.