ETV Bharat / city

'खिलाड़ी' के बयान पर बवाल, आंजना बोले- लोकप्रियता पाने के चक्कर में बैरवा ने किया पार्टी का नुकसान

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 6:19 PM IST

खिलाड़ी लाल बैरवा के बयान पर राजस्थान की राजनीति में बवाल शुरू हो गया है. जयपुर में उदयलाल आंजना ने कहा कि इस बयान से पार्टी को नुकसान हुआ है. इस मामले में भाजपा ने भी तंज कसा है. पूनिया ने कहा कि साल 2018 में शुरू हुआ कांग्रेस का विग्रह अभी जारी है और समय-समय पर विभिन्न घटनाक्रम के दौरान सामने भी आता रहा है.

खिलाड़ी बैरवा और मंत्री आंजना
खिलाड़ी बैरवा और मंत्री आंजना

जयपुर. राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैंप के माने जाने वाले विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात कह कर एक बार फिर राजस्थान में राजनीतिक हलचल (Politics on Khiladi Lal Bairwa Statement) शुरू कर दी है. खिलाड़ी लाल बैरवा की मंशा इसमें कुछ भी रही हो, लेकिन राजस्थान के मंत्रियों को उनकी बात रास नहीं आ रही है.

यही कारण है कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि सोनिया गांधी देश की अग्रिम पंक्ति के नेताओं में से एक हैं और अशोक गहलोत सबसे वरिष्ठ नेताओं में से. किसे अध्यक्ष बनाना है, यह निर्णय सभी बड़े नेता मिलकर आपस में कर लेंगे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी लाल बैरवा की भले ही इस बात को बोलने में कोई भी मंशा रही हो, लेकिन यह बात उनके मन में आई थी तो वे बंद कमरे में (Udai Lal Anjana Targets Khiladi Lal Bairwa) कांग्रेस के नेताओं से यह बात करनी चाहिए थी, ना कि उन्हें इस तरह मीडिया में आकर किसी बात का प्रचार करने का काम करना चाहिए था.

खिलाड़ी बैरवा और मंत्री आंजना के बयान

उदयलाल आंजना ने इसके आगे बोलते हुए कहा कि इस तरह से बोलकर खिलाड़ी लाल बैरवा कोई न कोई लोकप्रियता प्राप्त करने का प्रयास किया है, लेकिन यह पार्टी के हित में नहीं है. आंजना ने कहा कि खिलाड़ी को अगर कोई बात रखनी थी तो वह सचिन पायलट से अलग से बात कर लेते, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर लेते. यहां तक कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलकर भी अपनी बात रख सकते थे, लेकिन मीडिया में बोलकर इस तरह का माहौल बनाना पार्टी के हित में नहीं है.

पढ़ें : बयान के बाद बैरवा को मनाने में जुटी सरकार, दौड़ी संवैधानिक दर्जे की फाइल

दरअसल, उदयलाल आंजना मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई जन सुनवाई में हिस्सा लेने (Minister Anjana in PCC Public Hearing) पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा पर लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा बयान देने का आरोप लगाया.

गहलोत और पूनिया
गहलोत और पूनिया

पूनिया ने साधा निशाना : एससी आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा के सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अब कांग्रेस का आंतरिक विग्रह सड़क पर आ चुका है. वहीं, ओल्ड पेंशन स्कीम में कर्मचारी द्वारा एनपीएस में जमा राशि नहीं निकाले जाने के आदेश पर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि खिलाड़ी लाल बैरवा का बयान यूं तो कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में जो आग 4 साल पहले लगी थी. उसका धुंआ आज भी दिख रहा है. पूनिया ने कहा कि बैरवा का यह बयान साबित करता है कि साल 2018 में शुरू हुआ कांग्रेस का विग्रह अभी जारी है और समय-समय पर विभिन्न घटनाक्रम के दौरान सामने भी आता रहा है. पूनिया के अनुसार कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह फैसला उनकी पार्टी को करना है, लेकिन इससे राजस्थान का प्रशासन और जनता प्रभावित हो रही है, क्योंकि कांग्रेस नेता आपस में कुर्सी की लड़ाई में उलझे हैं और प्रदेश की गवर्नेंस ठप हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.