ETV Bharat / city

पुलिसकर्मी को अश्लील वीडियो कॉल उठाना पड़ा भारी, 2.60 लाख रुपए चुकाई कीमत, जानें मामला

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 4:32 PM IST

जयपुर के एक पुलिसकर्मी को अनजान नंबर से आया वीडियो कॉल उठाना भारी पड़ गया. इसकी कीमत उसने 2.60 लाख रुपए चुका दी है. हालांकि रुपए ऐंठने वाले ठग अभी भी पैसे देने का दबाव बना रहे हैं. दरअसल, ठगों ने वीडियो कॉल के जरिए एक अश्लील हरकतें करती लड़की दिखाई दी थी. इसके बाद बदनाम करने की धमकी दे ठगों ने पुलिसकर्मी से पैसे हड़पे. पीड़ित ने अब मामला दर्ज करवाया (policeman trapped in honey trap in Jaipur) है.

policeman trapped in honey trap in Jaipur, has paid Rs 2.60 lakh to thugs
पुलिसकर्मी को अनजान वीडियो कॉल उठाना पड़ा भारी, 2.60 लाख रुपए चुकाई कीमत, जानें मामला

जयपुर. साइबर ठगों के झांसे में आने और हनीट्रैप का शिकार होने से बचने की नसीहत देने वाली जयपुर पुलिस का ही एक जवान ठगों की हनीट्रैप का शिकार हो गया. जब ठगों ने 2.60 लाख रुपए ठग लिए, इसके बाद जवान ने आला अधिकारियों को आपबीती बताई. इसके बाद गुरुवार देर रात संजय सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज किया (policeman trapped in honey trap in Jaipur) गया.

हनीट्रैप का शिकार हुए जवान ने टॉयलेट में बैठे वीडियो कॉल उठा ली. जिसकी कीमत अब तक लाखों रुपए देकर चुकाई है. लेकिन उसके बाद भी ठग हैं कि रुपए मांगे जा रहे हैं. खुद का और बेटी का खाता खाली होने के बाद पुलिसकर्मी ने संजय सर्किल थाने में केस दर्ज कराया है. संजय सर्किल थानाधिकारी मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार के साथ यह घटना हुई है.

पढ़ें: इस लड़की के झांसे में न आएं आप, सोशल मीडिया से 49 लोगों को बना चुकी है हनीट्रैप का शिकार

पांच दिन पहले वह जब शाम के समय टॉयलेट गया, इस दौरान एक वीडियो कॉल कई बार आया. बार-बार कॉल आने पर कृष्ण कुमार ने यह कॉल उठा लिया. सामने एक लड़की न्यूड दिख रही थी जो गंदी हरकतें कर रही थी. कृष्ण कुमार ने पांच सेकंड में ही कॉल काट दिया. उसके बाद राहुल नाम के एक युवक का फोन आया और उसने डराना शुरु किया. उसने कहा कि इस वीडियो को सभी जगह पर सर्कुलेट कर दिया गया है.

पढ़ें: Alwar Police Action : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हनीट्रैप का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बदनाम करने का भय दिखा ठगी राशि: कृष्ण कुमार को फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वीडियो को यूट्यूब, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाल दिया गया है. अब अगर इसे हटवाना है तो रुपए देने होंगे. बदनामी के डर के चलते कृष्ण कुमार ने दो से तीन बार में अपने खाते से रुपए दे दिए. खुद का खाता खाली हो गया, तो बेटी के खाते से रुपए देने लग गया. बेटी का खाता भी लगभग खाली हो गया. परिवार या दोस्तों में बदनामी के डर से किसी को कुछ नहीं बताया.

पढ़ें: हनीट्रैप में फंसा दंप​ती ने हड़पे थे 9 लाख से ज्यादा रुपए, दिल्ली से गिरफ्तार

बाद में जब पता चला कि इस तरह से हनीट्रैप में फंसाया जाता है, तो उसने परिवार और दोस्तों को अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. लेकिन जब तक 5 से 6 बार में 2.60 लाख रुपए ठगों को दिए जा चुके थे. इसके बाद कृष्ण कुमार ने अपने आला अधिकारियों को आपबीती बताई और उनके कहने पर अब संजय सर्किल थाने में केस दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजैक्शन डिटेल व मोबाइल नंबर के आधार पर जांच करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.