ETV Bharat / city

India New Zealand T20 match: सटोरियों और टिकट ब्लैक करने वालों पर रहेगी पैनी नजर, विशेष टीम का गठन

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 8:02 PM IST

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में भारत और न्यूजीलैंड (India New Zealand T20 match) के बीच होने वाले टी-20 मैच को लेकर जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने सटोरियों और टिकट ब्लैक करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. पुलिस शिकायत मिलते ही सटोरियों को धर दबोचने की रणनीति पर काम कर रही है.

jaipur latest news, Rajasthan News
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा

जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाना है. जिसे लेकर जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त किए हैं. इसके साथ ही मैच को देखते हुए राजधानी जयपुर में अनेक सटोरियों के सक्रिय होने की सूचना भी पुलिस को प्राप्त हुई है. इसे लेकर जयपुर पुलिस काफी गंभीर नजर आ रही है.

सटोरियों पर नकेल कसने के लिए चारों जिलों के डीसीपी, डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम व कमिश्नरेट स्पेशल टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं. सटोरियों के साथ ही मैच के टिकट ब्लैक करने वाले लोगों पर भी नकेल कसने के निर्देश जारी किए गए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि टी-20 मैच के चलते सटोरियों की सक्रियता को मद्देनजर रखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है. इसके तहत राजधानी में पूर्व में सक्रिय रह चुके सटोरियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही सटोरियों के खिलाफ जो भी शिकायत प्राप्त हो रही है उन्हें वेरीफाई करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही सवाई मानसिंह स्टेडियम के प्रत्येक स्टैंड में भी पुलिस के जवानों को सादा वस्त्रों में तैनात किया जाएगा.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा

पढ़ें. India New Zealand T20 match : मुकाबले की सुरक्षा में खर्च होंगे 2 करोड़, त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगा मैच

इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि स्टेडियम के अंदर बैठकर कोई व्यक्ति सटोरियों से संपर्क कर सट्टा ना खिलाए. सटोरियों के साथ ही मैच से पहले स्टेडियम के बाहर या शहर के अन्य स्थानों पर मैच की टिकट ब्लैक करने वाले लोगों पर भी नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं. मैच की टिकट ब्लैक किए जाने की कई सूचनाएं पुलिस को प्राप्त हुई है, जिन्हें वेरीफाई कर टिकट ब्लैक करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Nov 16, 2021, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.