ETV Bharat / city

राजस्थान से फरार लड़की और लड़के को दिल्ली में पुलिस ने किया गिरफ्तार...शादी से नाखुश होने पर भागी थी घर से

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 10:36 PM IST

सुब्रतो पार्क इलाके में पुलिस टीम ने अपनी शादी से नाराज होकर राजस्थान से भागी एक लड़की और एक लड़के को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करके कार सीज कर दिया है. दोनों के कब्जे से दो लाख रुपए कैश और जेवरात बरामद हुए हैं.

Police caught girl who ran away from Rajasthan
राजस्थान से भागी लड़की को

नई दिल्ली : साउथ-वेस्ट दिल्ली के सुब्रतो पार्क इलाके में पुलिस टीम ने अपनी शादी से नाराज होकर राजस्थान से भागी एक लड़की और एक लड़के को गिरफ्तार किया है. दोनों झालावाड़ से एक विटारा कार से भागे थे. इस बात की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई थी. जिस पर फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करके कार सीज कर दिया. दोनों के कब्जे से दो लाख रुपए कैश और जेवरात बरामद हुए हैं. लड़के की पहचान संदीप के रूप में की गई है. जो लड़की के गांव का ही रहने वाला है. आरोप है कि उसने लड़की को उसके घर से अगवा किया है. दिल्ली पुलिस ने मामले की सूचना राजस्थान पुलिस को भी दे दी है.

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि दिल्ली कैंट थाने के विजिलेंस स्टॉफ को ब्रेजा कार में एक लड़की के अपहरण की सूचना मिली थी. बताया गया कि एक लड़की को राजस्थान से अपहरण करके दिल्ली ले जाया जा रहा है. अपहरणकर्ता का नाम संदीप बताया गया था. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी दिलीप सिंह ने दिल्ली कैंट थाने के सचिव विपिन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें सुब्रतो पार्क चौकी इंचार्ज एसआई अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्ण और कॉन्स्टेबल बाबूलाल को शामिल किया गया.

इसे भी पढ़ें :'मुन्नाभाई गैंग' का पर्दाफाश, सरगना वैशाली समेत चार गिरफ्तार

अपहर्ता की कार को रोकने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. RJ 17 CB1373 कार पर कड़ी नजर रखने के लिए टीम को धौला कुआं में बैरिकेट्स के साथ तैनात कर दिया गया. उनकी तैनाती के लगभग 2 घंटे बाद का कार को कर्मचारियों ने रिंग रोड धौला कुआं पर देखा. टीम फौरन हरकत में आई. इस कार का पीछा किया और आरोपी संदीप व लड़की को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि लड़की तो किसी अन्य व्यक्ति के साथ तय शादी से बचने के लिए लड़के के साथ घर से भागी है. वह अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है, जबकि उसके माता-पिता जबरन शादी कराना चाहते हैं. पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो लाख रुपए कैश और सोने का हार बरामद किया है. दिल्ली पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.