ETV Bharat / city

25 लाख रुपए के नगीनों का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 11:15 AM IST

जयपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 25 लाख रुपए के नगीनों का गबन करने वाला शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक नगीना व्यापारी से 25 लाख रुपए का माल लेकर खुर्दबुर्द कर दिया और उसे रुपए नहीं लौटाए. इस पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
25 लाख रुपए के नगीनों का गबन करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर. शहर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 25 लाख रुपए के नगीनों का गबन करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए तुषार दीप जौहरी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही वहीं आरोपी ने एक नगीना व्यापारी से 25 लाख रुपए का माल लेकर खुर्दबुर्द कर दिया और उसे रुपए नहीं लौटाए. जिस पर पुलिस ने नारगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया. वहीं पुलिस ने प्रकरण की जांच की लेकिन आरोपी तुषार दीप फरार हो गया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी की अनेक स्थानों पर तलाश की लेकिन आरोपी हर बार पुलिस को गच्चा देकर भाग निकलता.

बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर के जरिए यह सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी जयपुर में ही नाम बदलकर रह रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए जवाहर नगर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने ठगी के 1 साल 6 महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

यह भी पढ़ें: विधानसभा बजट सत्र: प्रश्नकाल से शुरू होगी सदन की कार्यवाही, राज्यपाल अभिभाषण पर होगी बहस

स्मैक के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार

शहर की गलता गेट थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई को अंजाम देते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने 1.10 ग्राम स्मैक के साथ आबिद बैग को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी यह मादक पदार्थ कहां से लाया और किस व्यक्ति के की ओर से उसे मादक पदार्थ सप्लाई किया जाता है इसके बारे में फिलहाल पुलिस पड़ताल कर रही है.

पुलिस मुख्यालय में 900 पुलिस अधिकारियों और जवानों ने लगवाई कोविड वैक्सीन

शहर के पुलिस मुख्यालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले दिन 900 पुलिस अधिकारियों और जवानों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. वहीं प्रदेश में शुरू हुई कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक पुलिस मुख्यालय में 900 पुलिसकर्मियों का टीकाकरण हुआ. इस दौरान मौजूद अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा समेत आईपीएस से लेकर कांस्टेबल स्तर तक के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भी वैक्सीन लगवाई.

वहीं डीजीपी एमएल लाठर के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मियों की 5 टीमों ने पुलिस मुख्यालय में कोविड-19 शिविर लगाया. जिसके बाद शाम 6 बजे तक चले वैक्सीनेशन शिविर में किसी भी पुलिसकर्मी में वैक्सीन के किसी प्रकार के दुष्प्रभाव नजर नहीं आए. इसके साथ ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे भी कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.