ETV Bharat / city

जयपुरः PM मोदी की राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को सौगात, डीम्ड यूनिवर्सिटी का मिलेगा दर्जा

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 3:19 PM IST

13 नवंबर को धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान जयपुर को डीम्ड (मानद) विश्वविद्यालय का दर्जा देंगे. कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आयुष मंत्री श्रीपद यशो नायक के साथ मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, National Ayurved Institute
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को देंगे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा

जयपुर. 13 नवंबर को धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान को सौगात देने वाले हैं. मोदी इस दिन एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान जयपुर को डीम्ड (मानद) विश्वविद्यालय का दर्जा देंगे. 175 साल पुराने इस संस्थान को मानद उपाधि दिए जाने से संस्थान को शैक्षिक स्वायत्तता प्राप्त होगी जो संस्थान को आयुर्वेद के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देगा.

पढ़ेंः भीलवाड़ा: परिचालक को बिना टिकट लगेज ले जाना पड़ा भारी, फ्लाइंग टीम ने लगाया रिमार्क

कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आयुष मंत्री श्रीपद यशो नायक के साथ मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान के निदेशक प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान आयुष मंत्रालय के अंतर्गत देश का प्रथम संस्थान है जिसे मानद विश्वविद्यालय की उपाधि दी जाएगी. इससे 175 साल पुराने इस संस्थान में नए पाठ्यक्रमों और नई गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. संस्था की ओर से पहले ही 6 एकीकृत पीजी पाठ्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा चुका है.

पढ़ेंः बीकानेर में पैसों के लेनदेन में युवक की जेसीबी से कुचलकर हत्या

इसके अलावा कार्यक्रम में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ भी उपस्थित होंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राजस्थान के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को मानद विश्वविद्यालय की उपाधि दिए जाने के साथ जामनगर स्थित गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय (इंस्टिट्यूट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद) को भी इंस्टिट्यूट ऑफ नेशनल इंर्पोटेंस का दर्जा भी देंगे.

पढ़ेंः अलवर: रोड लाइट नहीं होने के विरोध में भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद गेट पर किया प्रदर्शन

संस्थान को डीम्ड यूनिवर्सिटी दर्जा देने से आयुर्वेदिक शिक्षा, अनुसंधान, संकाय और छात्र विनिमय आदि के क्षेत्र में प्रशिक्षण और सहयोग प्राप्त करने के लिए और अधिक विदेशी राष्ट्रों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी. साथ ही जयपुर के पर्यटन को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.