ETV Bharat / city

ये राजनीति है: पायलट गुट के विधायक ने बांधे CM की तारीफों के पुल, गहलोत ने भी प्रशंसा कर साधे एक तीर से दो निशाने

author img

By

Published : May 25, 2021, 1:11 PM IST

Updated : May 25, 2021, 1:28 PM IST

सचिन पायलट समर्थक हेमाराम चौधरी और वेद प्रकाश सोलंकी ने पिछले सप्ताह गहलोत सरकार के खिलाफ बयानबाजी की थी, लेकिन इसी बीच पायलट समर्थक विधायक इंद्राज गुर्जर ने मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत के दौरान तारीफ कर सियासी बहस छेड़ दी है. ऐसा नहीं कि सिर्फ विधायक इंद्राज ने ही मुख्यमंत्री की तारीफ की, सीएम ने भी विधायक के कार्यों की सराहना की. दोनों के एक-दूसरे की तारीफ करने से प्रदेश की सियासत में एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.

पायलट गुट विधायक इंद्राज गुर्जर, इंद्राज गुर्जर ने सीएम की तारीफ, सीएम गहलोत ने इंद्राज के कार्यों को सराहा,  Pilot camp MLA Indraj Gurjar, Indraj Gurjar praised CM,  CM Gehlot praised Indraj's works
पायलट गुट विधायक इंद्राज गुर्जर और सीएम गहलोत ने एक-दूसरे को सराहा

जयपुर. राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. राजस्थान कांग्रेस में भी इन दिनों कुछ पता नहीं चल रहा है. एक पायलट कैंप के हेमाराम चौधरी ने धरने पर बैठे हैं तो वहीं इसी गुट के विधायक इंद्राज गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यों की जमकर तारीफ की है. यही नहीं सीएम गहलोत ने भी विधायक की ओर से कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए तारीफों के पुल बांधे हैं. इससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

पायलट गुट विधायक इंद्राज गुर्जर और सीएम गहलोत ने एक-दूसरे को सराहा

वैसे तो राजस्थान की सियासत में इन दिनों मंत्री-विधायक अपनी ही सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगाकर बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन इनसब के बीच सचिन पायलट के कट्टर समर्थक इंद्राज गुर्जर ने सीएम अशोक गहलोत से बात कर उनके क्षेत्र के लिए दिए गए सहयोग की प्रशंसा कर आभार जताया तो सीएम गहलोत ने भी उनकी तारीफ की और कहा कि क्षेत्र में किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे. दरअसल बीते सोमवार को प्रदेश की सियासत में एक सुखद लेकिन चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई. अमूमन अपने विधानसभा क्षेत्र की शिकायतों और अनदेखी को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुट के विधायकों की ओर से हमेशा शिकायतें ही सुनने को मिलती रही हैं.

पढ़ें: 21 में से 11 मंत्रियों ने नहीं किया जिलों का दौरा, कुछ ने वर्चअल मीटिंग की तो कुछ ने वह भी नहीं

करवाए गए कार्यों को गिनाया

ऐसे में कल पायलट समर्थक विधायक इंद्राज गुर्जर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर न केवल मुख्यमंत्री गहलोत की तारीफ की, बल्कि उनका आशीर्वाद भी लिया. सीएम गहलोत ने सोमवार को विधायक इंद्राज गुर्जर के विधानसभा क्षेत्र विराटनगर में 30 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान पायलट समर्थक इंद्राज गुर्जर ने मुख्यमंत्री गहलोत की जमकर तारीफ की. वीसी के माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, आपने ढाई साल में विराटनगर को 125 करोड़ रुपए से सड़कें बनवाई हैं. साल 2021-22 के बजट में विराटनगर को 40 करोड़ की सड़क दी है. क्षेत्र के लिए यह शानदार तोहफा है. मंगलवार को जिस सड़क का शिलान्यास हुआ है उसके बनने से मेड़ की प्रसिद्ध मटर मंडी से कनेक्टिविटी हो जाएगी.

अलवर, जयपुर जाने वालों को सड़क बनने से आसानी होगी. मिसिंग लिंक बनाने सहित कई सड़कों के निर्माण से विराटनगर का कायाकल्प होगा. 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले विराटनगर में एक भी सड़क ऐसी नहीं थी, जो सात फीट चौड़ी हो. आपने पहले ही बजट में विराटनगर को सरकारी कॉलेज दिया. इस क्षेत्र की जनता आपको धन्यवाद देती है. आपने 30 साल पुरानी मांग को पहले बजट में पूरा किया. विधायक ने आगे सीएम गहलोत का आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि इस बजट में हमारे क्षेत्र के बड़े शहर पावटा को सब डिवीजन बनाया है. पावटा-प्रागपुरा को नगरपालिका बनाया है, भाबरू में नया थाना बनाया जबकि बाड़ीजौड़ी में नई पीएचसी बनाई.

पढ़ें: मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के नाम पर राज्य सरकार ने जनता को ठगा - कालीचरण सराफ

सीएम ने भी की सराहना

इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इन्द्रराज गुर्जर की तारीफ में कसर नहीं छोड़ी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘इंद्राज को पहली बार मौका मिला है, इसके बावजूद वे अपने क्षेत्र की जितनी उपलब्धियां बता रहे थे, उनकी यह सोच दर्शाती है कि किस प्रकार उनका अपने इलाके के विकास का सपना है. नए सपने देखते रहें तो आने वाले वक्त में काम भी होंगे. मुझे खुशी है कि नौजवान अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रहे हैं. यह अच्छी बात है कि विधायक अगर अपने क्षेत्र के विकास के कामों में रुचि लें, कोई भी सरकार हो विकास होगा.

विधायक पीछे पड़ेंगे काम होगा ही

इंद्राज पीछे पड़े तो यह काम हो गया. अच्छी बात है कि कोई विधायक अपने क्षेत्र के विकास कार्य के लिए इस तरह से रुचि लेता है और उसे पूरा कराने के लिए पुरजोर कोशिश करता है. अगर आप कोशिश करते हो और अपने काम को लेकर डिमांड करते हो तो सरकार किसी की भी हो आप अपना काम करवा ही लेते हो. सीएम गहलोत ने कहा कि मैं जब पिछली बार सीएम था, तो विधायक काम मांगते-मांगते थक गए थे, मैं काम देते-देते नहीं थका था. अब भी वही होगा, आप काम मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन मैं काम करते-करते नहीं थकूंगा.

पढ़ें: CM गहलोत ने फिर साधा केंद्र पर निशाना, कहा- वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ तो तीसरी लहर में हम बच्चों को बचा नहीं पाएंगे

गौरतलब है कि हाल ही में 5 दिन पहले ही सचिन पायलट खेमे के ही गुढामलानी विधायक हेमाराम चौधरी ने गहलोत सरकार पर विकास के कामों की अनदेखी, उनके क्षेत्र में काम नहीं करने और पक्षपात का आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है. वहीं उसके अगले ही दिन सचिन पायलट खेमे के ही दूसरे चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भी इसी तरह की बात दोहराई कि सरकार में विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही है. यहां तक कि सोलंकी ने भी कहा कि मेरे क्षेत्र में भी काम नहीं होंगे तो इस्तीफा दूंगा.

इससे पहले भी बृजेंद्र ओला, रमेश मीणा सहित अन्य सचिन पायलट समर्थक कई विधायकों ने उनके क्षेत्रों में विकास के कामों में भेदभाव करने के आरोप गहलोत सरकार पर लगाए थे. ऐसे में अब इंद्राज गुर्जर ने आज जिस तरह सीएम की तारीफ की और ढाई साल में अपने क्षेत्र में विकास होने का जिक्र किया, इस बयान को गहलोत खेमा सियासी तौर पर भुनाएगा. यही वजह रही कि सचिन पायलट खेमे के विधायक इंद्राज गुर्जर की ओर से सीएम गहलोत की तारीफ करना सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना रहा.

Last Updated : May 25, 2021, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.