ETV Bharat / city

SPECIAL : जयपुर हेरिटेज नगर निगम में सफाई व्यवस्था बेपटरी...पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 7:25 PM IST

heritage nagarnigam,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Cleaning System,  Jaipur Cleanliness Survey 2021
हेरिटेज नगर निगम में सफाई व्यवस्था बेपटरी

हेरिटेज निगम प्रशासन धरातल पर व्यवस्थाओं को बेहतर करने से ज्यादा मीटिंग में मशगूल है. शहर में सच्चे सर्वेक्षण कभी भी हो सकता है. इस बीच शहरी सरकार में पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है.

जयपुर. हेरिटेज निगम क्षेत्र की तंग गलियां हों या फिर मुख्य बाजार हर जगह गंदगी का ढेर है. प्रमुख रास्तों पर भी कचरा डिपो बने हुए हैं. जयपुर में बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था पर देखिये हेरिटेज नगर निगम प्रशासन के दावे और शहर के हालात...

हेरिटेज नगर निगम में सफाई व्यवस्था हुई बेपटरी

हेरिटेज निगम प्रशासन धरातल पर व्यवस्थाओं को बेहतर करने से ज्यादा मीटिंग में मशगूल है. शहर में सच्चे सर्वेक्षण कभी भी हो सकता है. इस बीच शहरी सरकार में पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. जहां महापौर ने बीते 3 महीने से चल रही ठेकेदारों की स्ट्राइक को जिम्मेदार ठहराया, वहीं विपक्ष ने स्ट्राइक का ठीकरा ही मेयर, कांग्रेस बोर्ड और प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर फोड़ा.

heritage nagarnigam,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Cleaning System,  Jaipur Cleanliness Survey 2021
सफाई से ज्याादा मीटिंग में मशगूल हेरिटेज नगर निगम प्रशासन

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अव्वल आने का दावा करने वाले हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दम तोड़ती दिखती है. रोड पर बढ़ रहे कचरा डिपो, आवारा पशु और डोर टू डोर कचरा संग्रहण नहीं होने की शिकायतें, यहां आम हो चली हैं. लेकिन इन हालातों के बावजूद निगम प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है.

heritage nagarnigam,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Cleaning System,  Jaipur Cleanliness Survey 2021
नगर निगम बना रहा ठेकेदारों की हड़ताल का बहाना

हालांकि हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर ने बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था का जिम्मेदार ठेकेदारों की स्ट्राइक को बताया. उन्होंने कहा कि ठेकेदारों की स्ट्राइक खत्म करवाना प्राथमिकता थी. जिसे खत्म करवाकर अब स्वच्छ सर्वेक्षण पर फोकस किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में निगम का हूपर लगाया गया है और सभी वार्ड पार्षद भी अपने-अपने क्षेत्रों में घूम कर सफाई व्यवस्था को बेहतर करने में जुटेंगे.

heritage nagarnigam,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Cleaning System,  Jaipur Cleanliness Survey 2021
शहर के सीवर भी बदहाल

पढ़ें- इंदिरा रसोई के सरकारी विज्ञापन से CM अशोक गहलोत का फोटो गायब...कांग्रेस पार्षदों में नाराजगी

भले ही सर्वेक्षण की टीम अब कभी भी आ सकती है. लेकिन मेयर इसे देर नहीं मानती. उधर, बीजेपी की वरिष्ठ पार्षद कुसुम यादव ने कहा कि सड़कों पर कच्चा डिपो बढ़ते जा रहे हैं और वहां से भी नियमित रूप से कचरा उठता नहीं. पूरा परकोटा सीवर की समस्या से जूझ रहा है.

heritage nagarnigam,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Cleaning System,  Jaipur Cleanliness Survey 2021
सर्वेक्षण के विज्ञापन के पास ही परकोटा की 'हकीकत'

हेरिटेज नगर निगम बना जरूर लेकिन हेरिटेज क्षेत्र की साज संभाल नहीं हो पा रही है. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सर्वे टीम कभी भी आ सकती है. लेकिन निगम की कोई तैयारी नहीं है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए सर्वेक्षण में जयपुर हेरिटेज लास्ट रैंक पर नजर आ रहा है.

heritage nagarnigam,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Cleaning System,  Jaipur Cleanliness Survey 2021
परकोटा इलाके में रहता है बेसहारा पशुओं का जमावड़ा

वहीं उन्होंने 3 महीने तक चली ठेकेदारों की स्ट्राइक को मेयर की ही नाकामी बताया. वे कहती हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार है फिर भी कांग्रेस बोर्ड ने शहर की जनता के लिए कोई प्रयत्न नहीं किया. कोई सिविल वर्क नहीं हो पाया. जनता परेशान रही. कांग्रेस के जनप्रतिनिधि सिर्फ खुद पर ध्यान दे रहे हैं.

heritage nagarnigam,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Cleaning System,  Jaipur Cleanliness Survey 2021
दीवारों पर चस्पा रह गया सफाई का सपना

हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. जो शहर की खूबसूरती को कैमरे में कैद करते हैं. लेकिन उनके साथ बिगड़ी सफाई व्यवस्था की कुछ ऐसी तस्वीरें भी उस कैमरे में कैद होती हैं, जो इस हेरिटेज शहर पर बदनुमा दाग साबित होती हैं और इन दागों को अच्छा नहीं कहा जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.