ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को निरंतर जागरुक किया जाए : सीएम गहलोत

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 8:36 AM IST

वैक्सीनेशन साइट्स की संख्या, टीकाकरण करवाने का अभियान, वैक्सीनेशन के बारे में जागरुकता, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, Jaipur latest news, Awareness about vaccination, Vaccination campaign, Corona side effects
सीएम अशोक गहलोत की बैठक

प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन करवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में अभी तक किसी तरह के गंभीर साइड इफेक्टस नहीं दिखे हैं. वैक्सीनेशन को लेकर किसी तरह की भ्रांति न रहे. इसके लिए लोगों को निरंतर जागरुक किया जाए. मुख्यमंत्री ने जरूरत के हिसाब से वैक्सीनेशन साइट्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए.

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉफ्रेंंस के माध्यम से वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने हेल्थ केयर वर्कर्स और आमजन का आह्वान किया कि वे टीकाकरण करवाएं और किसी भी तरह की भ्रांति से बचें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूरोप सहित विश्व के कुछ देशो में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए हमें पूरी तरह सावचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड सॉफ्टवेयर में तकनीकी बाधाओं के कारण टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति में कठिनाई अनुभव की जा रही है. ऐसे में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर डेटा अपलोड करने में आ रही तकनीकी बाधाओं को दूर किया जाए. बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि जयपुर, दौसा और गंगानगर सहित कई जिलों में वैक्सीनेशन को गति दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, विधानसभा सत्र की तैयारियों सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा...

राजस्थान तीसरे नंबर पर

शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि वैक्सीनेशन के राष्ट्रीय औसत की तुलना में राजस्थान आगे है. राजस्थान में 25 जनवरी तक 1 लाख 61 हजार 116 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया. प्रदेश कर्नाटक और ओडिशा के बाद तीसरे स्थान पर है. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी ने कहा कि अभी तक जिन हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन हुआ है, उनमें से सभी आयु वर्गों में साइड इफेक्टस जीरो रहा है. आरयूएचएस के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार, विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. एमएल गुप्ता, डॉ. रमन शर्मा, डॉ. रामबाबू शर्मा और डॉ. अमिता कश्यप सहित अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.