ETV Bharat / city

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में ठंड से बीमार पैंथर की मौत

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 7:09 PM IST

जयपुर में गुरुवार को ठंड के प्रकोप से एक पैंथर की मौत हो गई. पैंथर को गलता वन क्षेत्र से रेस्क्यू कर नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान निमोनिया ज्यादा होने की वजह से पैंथर ने दम तोड़ दिया.

Panther died due to cold, jaipur news, जयपुर न्यूज
सर्दी लगने से बीमार हुए पैंथर की हुई मौत

जयपुर. राजधानी में तेज ठंड का प्रकोप देखने को मिला है. ठंड की चपेट में आने से एक पैंथर की मौत हो गई. पैंथर को गलता वन क्षेत्र से रेस्क्यू कर नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान निमोनिया ज्यादा होने की वजह से पैंथर की मौत हो गई. जिसके बाद पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

सर्दी लगने से बीमार हुए पैंथर की हुई मौत

बता दें कि वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर के नेतृत्व में टीम ने पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया. पैंथर की उम्र करीब 1 साल बताई जा रही है, जो ठंड की चपेट में आने से बीमार हो गया था. तेज कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. तेज कड़ाके की ठंड का प्रकोप इंसानों के साथ-साथ वन्यजीवों पर भी भारी पड़ रहा है.

पढ़ेंः शिकारियों ने पैंथर को मारकर खींचवाई फोटों, सेल्फी वायरल होने के बाद हरकत में आया वन विभाग

वहीं बुधवार को जयपुर के गलता वन क्षेत्र में एक पैंथर तेज कड़ाके की ठंड में कांपता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर का रेस्क्यू कर इलाज शुरू किया. तेज ठंड होने की वजह से गलता वन क्षेत्र में घाट के बालाजी इलाके में बुधवार को एक पैंथर निढ़ाल हालात में नजर आया. आबादी क्षेत्र से लगते हुए जंगल में लोगों ने पैंथर को ठंड से ठिठुरते हुए देखा तो वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर को बीमार हालात में रेस्क्यू किया. पैंथर के खड़े होने की भी हालत नहीं थी.

पढ़ेंः जयपुर के गलता वन क्षेत्र में ठंड से कांपता हुआ मिला पैंथर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर शुरू किया इलाज

बता दें कि वन विभाग की टीम ने पैंथर का रेस्क्यू कर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचाया. जहां पर पैंथर का इलाज शुरू किया. पैंथर को ठंड से बचाने के लिए हीटर की गर्मी और दवाइयां दी जा रही थी. इसी दौरान गुरुवार को पैंथर की मौत हो गई. वन विभाग ने पैंथर को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह बच नहीं पाया. पैंथर की मौत को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने भी दुख जताया है.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी जयपुर में तेज ठंड का प्रकोप देखने को मिला है। ठंड की चपेट में आने से एक पैंथर की मौत हो गई। पैंथर को गलता वन क्षेत्र से रेस्क्यू कर नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में इलाज किया जा रहा था। इसी दौरान निमोनिया ज्यादा होने की वजह से पैंथर की मौत हो गई। जिसके बाद पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।


Body:वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर के नेतृत्व में टीम ने पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया। पैंथर की उम्र करीब 1 साल बताई जा रही है। जो ठंड की चपेट में आने से बीमार हो गया था। तेज कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। तेज कड़ाके की ठंड का प्रकोप इंसानों के साथ-साथ वन्यजीवों पर भी भारी पड़ रहा है। बुधवार को जयपुर के गलता वन क्षेत्र में एक पैंथर तेज कड़ाके की ठंड में कांपता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर का रेस्क्यू कर इलाज शुरू किया। तेज ठंड होने की वजह से गलता वन क्षेत्र में घाट के बालाजी इलाके में बुधवार को एक पैंथर निढ़ाल हालात में नजर आया। आबादी क्षेत्र से लगते हुए जंगल में लोगों ने पैंथर को ठंड से ठिठुरते हुए देखा तो वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर को बीमार हालात में रेस्क्यू किया। पैंथर के खड़े होने की भी हालत नहीं थी। वन विभाग की टीम ने पैंथर का रेस्क्यू कर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचाया। जहां पर पैंथर का इलाज शुरू किया। पैंथर को ठंड से बचाने के लिए हीटर की गर्मी और दवाइयां दी जा रही थी। इसी दौरान गुरुवार को पैंथर की मौत हो गई।




Conclusion:वन विभाग ने पैंथर को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह बच नहीं पाया। पैंथर की मौत को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने भी दुख जताया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.