ETV Bharat / city

पंकज मित्थल बने राजस्थान हाइकोर्ट के नए सीजे, 14 अक्टूबर को ले सकते हैं शपथ

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 3:42 PM IST

राजस्थान हाईकोर्ट ने मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल होंगे. केंद्र सरकार (Pankaj Mitthal appointed as new CJ) ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्य नायाधीश के पद से उनका ट्रांसफर राजस्थान हाईकोर्ट किया है.

Pankaj Mitthal appointed as new CJ,  new CJ of Rajasthan High Court
पंकज मित्थल बने राजस्थान हाइकोर्ट के नए सीजे.

जयपुर. केंद्र सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर जम्मू कश्मीर के (Pankaj Mitthal appointed as new CJ) मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल का राजस्थान हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद पर तबादला किया है. सूत्रों के अनुसार सीजे मित्थल 14 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गत 30 सितंबर को जम्मू कश्मीर के सीजे पंकज मित्थल का राजस्थान हाइकोर्ट में तबादला करने की सिफारिश की थी. सीजे पंकज मित्थल मूल रूप से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज हैं और इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनकी नियुक्ति अतिरिक्त जज के तौर 7 जुलाई 2006 को वकील कोटे से हुई थी.

पढ़ेंः पंकज मिथल होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश

वहीं बाद में वरिष्ठता के आधार पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिसंबर 2020 में उनके नाम की सिफारिश जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट के सीजे के पद के लिए की थी. इसके बाद 4 जनवरी 2021 को उन्होंने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में सीजे के पद पर शपथ ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.