ETV Bharat / city

Panchayati Raj Chunav: दूसरे चरण का मतदान कल, कांग्रेस क्या जमा पाएगी धाक? ये 1 मंत्री और 9 विधायकों की साख का सवाल है

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 9:16 AM IST

राजस्थान के 6 जिले में पंचायती राज चुनाव (Panchayati Raj Chunav) हो रहे हैं. तीन चरणों में मतदान होना है, जिसमें से एक चरण हो चुका है और दूसरा रविवार 29 अगस्त को होना है. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राजनीतिक दृष्टि से देखें तो इस बार सत्ताधारी कांग्रेस के एक मंत्री ,नौ विधायकों और दो कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायकों की साख दांव पर लगी है.

Panchayati Raj Chunav
ये कांग्रेस की साख का सवाल है

जयपुर: राजस्थान के 6 जिलों में दूसरे चरण का मतदान शनिवार, 29 अगस्त को है. जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर और सिरोही में वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में, 28 पंचायत समितियों और इनमें आने वाले जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होना है. इस बार सत्ताधारी दल कांग्रेस पर जीत का दबाव ज्यादा है. दो अहम वजह है इस Pressure की. एक तो कांग्रेस पार्टी सत्ता में है, दूसरी- जिन 28 पंचायत समितियों के लिए चुनाव होना है उनमे से 23 पंचायत समितियां कांग्रेस के 9 विधायकों,1 मंत्री और 2 कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायकों की विधानसभा में आती है. दो वजहें काफी हैं ये बताने को कि चुनावों में कांग्रेस की साख दांव पर होगी.

पंचायत चुनाव : विराटनगर के निर्वाचन क्षेत्र 12 में अब तीसरे चरण में होगा मतदान

मंत्री जी के लिए अहम है ये फेस

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा की साख दांव पर है . इनके क्षेत्र की 2 पंचायत समितियों में मतदान होना है. दरअसल, दो पंचायत समितियां - लालसोठ पंचायत समिति ओर रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति, लालसोठ विधानसभा में आती है. जो मंत्री मीणा के विधानसभा क्षेत्र में है.

9 कांग्रेसी विधायक की क्या जमेगी धाक?

9 कांग्रेस के विधायकों की धाक जमी रहेगी या नहीं इसका फैसला भी 29 अगस्त को होगा. 9 विधायकों की विधानसभा क्षेत्र में आने वाली 18 पंचायत समितियों में मतदान होना है. भरतपुर जिले की चार पंचायत समितियों पर दूसरे चरण का मतदान होगा. ये चार पंचायत समितियां तीन कांग्रेस विधायकों के विधानसभा में आती है. इनमे कामां ओर पहाड़ी पंचायत समिति विधायक जाहिदा खान, नगर पंचायत समिति विधायक वाजिब अली और डीग पंचायत समिति विधायक विश्वेन्द्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में आती है.

इसी तरह दौसा की नांगल राजावतान पंचायत समिति और लावान पंचायत समिति विधायक मुरारी लाल मीणा के विधानसभा क्षेत्र दौसा में आती है. जयपुर की फागी और माधोराजपुरा पंचायत समिति कांग्रेस विधायक वेद सोलंकी की चाकसू विधानसभा का हिस्सा है. जोधपुर की शेरगढ़,बालेसर,सेखाला,चामू कांग्रेस विधायक मीना कंवर की विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ के अंतर्गत आती है. जोधपुर की ही लोहावट, आउ, बापिणी और देचू पंचायत समिति लोहावट विधायक किशना राम विश्नोई के विधानसभा क्षेत्र लोहावट के अंतर्गत आती है.

सवाई माधोपुर जिले में आने वाली बोनली पंचायत समिति कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना के विधानसभा क्षेत्र बामनवास में और मलारना डूंगर दानिश अबरार की विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर के अंतर्गत आती है.

2 निर्दलीय कांग्रेस समर्थक विधायक की साख का सवाल

राजस्थान में निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे रखा है, ऐसे में निर्दलीय विधायकों के क्षेत्र में होने वाले पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस पार्टी को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी भी इनकी ही है. 29 अगस्त को होने जा रहे पंचायती राज चुनाव में 3 पंचायत समितियां ऐसी है जो दो निर्दलीय विधायकों बाबूलाल नागर और संयम लोढ़ा की विधानसभा क्षेत्र में आती है. इनमें दूदू और मोजमाबाद पंचायत समिति निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर के विधानसभा क्षेत्र दूदू में आती है. सिरोही पंचायत समिति निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा की विधानसभा सिरोही का हिस्सा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.