ETV Bharat / city

जयपुर : गणतंत्र दिवस बजट जारी नहीं करने पर सचिवालय कर्मचारी संघ नाराज...कहा- खुद चंदा इकट्ठा कर बांटेंगे मिठाई और पुरस्कार

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 10:06 PM IST

सचिवालय कर्मचारी संघ और सरकार के बीच गणतंत्र दिवस बजट को लेकर नाराजगी बढ़ गई है. संघ का कहना है कि सरकार को गणतंत्र दिवस बजट जारी करना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो संघ अपने स्तर पर मिठाई और पुरस्कार वितरण करेगा. इस दौरान सचिवालय कर्मचारी संघ के चुनाव की भी मांग उठाई गई.

गणतंत्र दिवस बजट की मांग,  सचिवालय कर्मचारी संघ चुनाव की मांग,  Secretariat staff union election demand,  Demand for republic day budget,  Secretariat Employees Union Election,  Secretariat employees union resentment Jaipur
सचिवालय कर्मचारी संघ की मांगें

जयपुर. सचिवालय में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का बजट जारी नही होने से सचिवालय कर्मचारी संघ ने नाराजगी जताई है. कर्मचारी संघ इस बजट जारी कराने की मांग को लेकर मुख्यसचिव को ज्ञापन दिया. वहीं दूसरी ओर सचिवालय संघ के चुनाव को लेकर भी सचिवालय कर्मचारी नेताओं ने मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर चुनाव कराने की मांग की.

सचिवालय कर्मचारी संघ की मांगें

गणतंत्र दिवस अवसर पर हर बार शासन सचिवालय में मिठाई वितरण समेत अन्य कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुदान राशि इस बार नहीं देने से कर्मचारी संघ में नाराजगी बढ़ गई है. कर्मचारी संघ ने सचिव से मिलकर साफ कर दिया है कि अगर कार्यक्रम के लिए अनुदान राशि जारी नहीं की गई तो सचिवालय में इसका विरोध कर्मचारियों की ओर से दर्ज करवाया जाएगा. साथ ही कर्मचारियों ने यह भी साफ कर दिया है कि सरकार ने अनुदान राशि जारी नहीं की तो कर्मचारी अपने स्तर पर मिठाई और पुरस्कार वितरण जैसे कार्यक्रम का आयोजन करेंगे.

पढ़ें- कांग्रेस की कलह खुलकर आई सामने...मंत्री भजन लाल का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, जमकर लगे पायलट के समर्थन में नारे

दरअसल, शासन सचिवालय में हर साल गणतंत्र दिवस और स्वाधीनता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम होता है. इसमें सांस्कृतिक, मिठाई वितरण, पुरस्कार वितरण जैसे कार्यक्रम राज्य सचिवालय कर्मचारी संघ और कार्मिक विभाग की ओर से मिलकर किए जाते हैं. राज्य सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस के लिए अनुदान राशि जारी नहीं की है. इससे कर्मचारियों में असंतोष है. कर्मचारियों की ओर से कार्यक्रम के लिए दी जाने वाली राशि रोकने से नाराजगी भी है.

गणतंत्र दिवस बजट की मांग,  सचिवालय कर्मचारी संघ चुनाव की मांग,  Secretariat staff union election demand,  Demand for republic day budget,  Secretariat Employees Union Election,  Secretariat employees union resentment Jaipur
सरकार ने जारी नहीं किया गणतंत्र दिवस बजट

शेखावत का कहना है कि सरकार के इस रवैये से पहली बार ऐसा जो रहा है कि सचिवालय में गणतंत्र दिवस पर समारोह के लिए बजट जारी नहीं किया गया है. मंगलवार को कर्मचारी संघ ने एक बार फिर से मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मिलकर कार्यक्रम के लिए बजट जारी करवाने की मांग की है. साथ ही यह भी क​हा है कि बजट जारी नहीं करने पर इस सरकारी रवैये के खिलाफ विरोध जताया जाएगा. साथ ही कर्मचारी अपने स्तर पर मिठाई वितरण का कार्यक्रम भी करेंगे. कर्मचारी संघ की इस नाराजगी के बाद मुख्य सचिव ने संघ को आश्वासन दिया है.

पढ़ें- चूरू: सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे सतीश पूनिया को लोगों ने दिखाए काले झंडे

बजट नहीं तो चंदा एकत्रित कर कार्यक्रम

सचिवालय कर्मचारी संघ ने साफ कर दिया है कि वो बजट नहीं मिलने पर सभी कर्मचारियों से चंदा एकत्रित करके इस कार्यक्रम का आयोजन करेंगे और गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिठाई वितरण जरूर किया जाएगा.

गणतंत्र दिवस बजट की मांग,  सचिवालय कर्मचारी संघ चुनाव की मांग,  Secretariat staff union election demand,  Demand for republic day budget,  Secretariat Employees Union Election,  Secretariat employees union resentment Jaipur
सचिवालय कर्मचारी संघ ने की चुनाव कराने की मांग

कर्मचारी संघ के चुनाव करवाने की मांग

सचिवालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा ने मुख्य सचिव से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया है और कर्मचारी संघों के चुनाव करवाने की मांग की है. ज्ञापन के जरिए शर्मा ने कहा ​है कि जब राज्य में पंचायत, निकाय समेत अन्य चुनाव हो रहे हैं तो फिर कर्मचारी यूनियनों के चुनाव भला क्यों नहीं करवाए जा रहे हैं. करीब दो ढाई महीने से कर्मचारी संघों के चुनाव करवाने की मांग की जा रही है. वहीं, शर्मा का कहना है कि अगर चुनाव का कार्यक्रम जल्द जारी नहीं किया गया तो पेन डाउन हड़ताल या फिर सांकेतिक विरोध दर्ज करवाया जाएगा.

Last Updated :Jan 19, 2021, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.