ETV Bharat / city

मेरी पहली प्राथमिकता संगठन है और मेरा मंत्री पद पर रहना जरूरी नहीं: रघु शर्मा

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 11:56 AM IST

Updated : Oct 9, 2021, 2:06 PM IST

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता संगठन है और मेरा मंत्री पद पर रहना जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि गुजरात कांग्रेस प्रभारी के तौर पर मेरा प्रयास रहेगा कि आगामी चुनाव में गुजरात में कांग्रेस सत्ता में आए.

Rajasthan News, raghu sharma latest news
रघु शर्मा

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को गुजरात कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. ऐसे में गुजरात का प्रभारी बनाए जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है. इस बीच मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार का क्षेत्राधिकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है. हम पार्टी में काम करने आए हैं और मेरी पहली प्राथमिकता संगठन है. उन्होंने कहा कि मेरा मंत्री पद पर रहना जरूरी नहीं है.

पढ़ें- Phone tapping case : गहलोत के OSD लोकेश शर्मा पर 13 जनवरी तक नहीं होगी कार्रवाई

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि आलाकमान ने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और गुजरात के आने वाले चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आए यह मेरा प्रयास रहेगा. उन्होंने बताया कि वे अगले 3 से 4 दिन गुजरात के दौरे पर रहेंगे. ऐसे में वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से वन टू वन संवाद करेंगे.

मेरी पहली प्राथमिकता संगठन है

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि पिछली बार गुजरात में भाजपा जुमलों के भरोसे सत्ता में आई और उस दौरान भाजपा की ओर से हमारे कई विधायक तोड़े गए. इसके बाद आखिर में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

इस बार टूटेगा गुजरात

इसके साथ ही रघु शर्मा ने गुजरात जैसे मुश्किल राज्य की जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि गुजरात का तिलिस्म जो पिछली बार टूटते-टूटते बचा था इस बार टूटेगा. शर्मा ने कहा कि गुजरात में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के 18 विधायक भाजपा ने तोड़े, उनसे इस्तीफे करवाएं. इसके बाद खरीदारों की राजनीति के साथ सरकार चलाई. लेकिन 4 साल चलने के बाद मुख्यमंत्री समेत भाजपा को पूरी सरकार का चेहरा बदलना पड़ा. इसका मतलब साफ है कि भारतीय जनता पार्टी ने कोई बहुत बड़ी गलती की है.

पूरी सरकार ने गलती की है

शर्मा ने कहा कि किसी एक मंत्री को ड्रॉप कर दिया जाता या मुख्यमंत्री को हटा दिया जाता तो समझ में आता कि व्यक्ति की गलती है, लेकिन पूरी सरकार ने गलती की है जो सबके समझ में आ रहा है. ऐसे में कांग्रेस क्योंकि विपक्षी पार्टी है इसको मुद्दा जरूर बनाएगी और भाजपा को जवाब देना पड़ेगा कि आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी थी जो उन्होंने पूरा मंत्रिमंडल बदल दिया.

पढ़ें- रघु शर्मा के गुजरात प्रभारी बनते ही कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं ने पकड़ी रफ्तार...गहलोत सरकार के ये बड़े चेहरे भी जा सकते हैं संगठन में

मेरे लिए संगठन महत्वपूर्ण

पंजाब को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने केवल मुख्यमंत्री बदला है, पूरा चेहरा नहीं बदला. राजस्थान के चिकित्सा मंत्री के पद को लेकर रघु शर्मा ने कहा कि मंत्री रहना है या नहीं रहना है यह पार्टी आलाकमान तय करेगा लेकिन मेरे लिए संगठन महत्वपूर्ण है.

रघु शर्मा हुए गुजरात के लिए रवाना

गुजरात के प्रभारी बनाए गए रघु शर्मा गुजरात के लिए रवाना हो गए हैं. अब अगले 3 दिन रघु शर्मा गुजरात अहमदाबाद में ही रहेंगे. रघु शर्मा अगले 3 दिन सभी कांग्रेस के विधायकों और जिला अध्यक्षों के साथ वन-टू-वन मुलाकात करेंगे. रघु शर्मा ने कहा कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता जो सामान्य परिवार से आता है, उस पर पार्टी ने भरोसा किया है. गुजरात चुनाव जीता कर उस भरोसे को पूरा करेंगे.

Last Updated :Oct 9, 2021, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.