ETV Bharat / city

राजस्थान भाजपा में संगठन विस्तार जारी, सभी सातों संभाग के अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रभारियों की घोषणा

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Jan 27, 2022, 10:47 PM IST

Organization expansion in Rajasthan BJP
प्रदेश भाजपा में संगठन विस्तार का दौर जारी

राजस्थान भाजपा में संगठनात्मक विस्तार का दौर जारी है. अब संगठनात्मक दृष्टि से बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने प्रदेश के सभी सातों संभागों में प्रभारी (Rajasthan BJP Declared Incharge Of Seven ST Fronts) लगाए हैं. वहीं, 29 संगठनात्मक जिलों में एसटी मोर्चे के जिला प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है.

जयपुर. राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश बीजेपी ने अपनी तैयारियां (Organization expansion in Rajasthan BJP) तेज कर दी है. बीजेपी ने प्रदेश के सभी सातों संभाग में अनुसूचित जनजाति मोर्चेा के प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने संभाग प्रभारियों के नाम की घोषणा की. वहीं, 29 संगठनात्मक जिलों में एसटी मोर्चे के जिला प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है.

जारी की गई सूची में जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में दो-दो प्रभारी लगाए गए हैं. जबकि बीकानेर, अजमेर, और जोधपुर में एक-एक संभाग प्रभारी तैनात किया गया है. जयपुर संभाग में महेश मीणा और डॉ. अरुणा मीणा को मोर्चा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. भरतपुर संभाग में शेर सिंह मीणा और महेंद्र चांदा को एसटी मोर्चा प्रभारी का दायित्व दिया गया है. कोटा संभाग में अशोक मीणा और संतोष मीणा को संभाग प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक नियुक्तियां : अभी कार्यकर्ताओं को करना होगा इंतजार, संविधानिक नियुक्तियां फरवरी अंत तक संभव

इसी तरह उदयपुर संभाग में धर्मेंद्र राठौर और बाबूलाल खराड़ी को मोर्चा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीकानेर संभाग में डॉ. अशोक मीणा, अजमेर संभाग में जीराम मीणा और जोधपुर संभाग में राजेश राणा को ये जिम्मेदारी दी गई है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राजस्थान भाजपा के सभी 7 अग्रिम मोर्चे के प्रदेश प्रभारियों की घोषणा भी की गई थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभी मोर्चों में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों को बतौर प्रभारी जिम्मेदारी सौंपी है.

Last Updated :Jan 27, 2022, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.