राजधानी में सक्रिय हुई ऑनलाइन शराब बिक्री गैंग, नाबालिगों को बनाया जा रहा डिलीवरी का जरिया

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 9:42 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 10:29 PM IST

Online liquor Selling Gang active in Jaipur

राजधानी जयपुर में ऑनलाइन शराब डिलीवर करने वाला एक नया माफिया (Online liquor Selling Gang active in Jaipur) सक्रिय हुआ है. ये गैंग नाबालिग बच्चों के जरिए शराब डिलीवर करवाने का काम कर रहा है. पुलिस के लिए इस सक्रिय गिरोह के माफिया की तलाश करना चुनौती से कम नहीं है.

जयपुर. राजधानी में इन दिनों ऑनलाइन शराब डिलीवर करने वाला एक नया माफिया सक्रिय हुआ है. ऑनलाइन शराब डिलीवरी गैंग के बड़े माफिया पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए नाबालिगों का सहारा ले रहे हैं. हाल ही में पुलिस को ऐसे कई इनपुट हाथ लगे जिसमें ऑनलाइन शराब डिलीवरी करने वाली गैंग के बारे में जानकारी मिली. इनपुट के मुताबिक बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया गया तो, इस ऑनलाइन शराब डिलीवरी के खेल से जुड़े हुए सिर्फ कुछ नाबालिग ही पुलिस के हत्थे चढ़ पाए. जब नाबालिगों से जानकारी जुटाई गई तब जाकर इस पूरे खेल का मॉड्यूल उजागर हुआ.

डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस को मिली कई सूचनाओं में कार्रवाई करने पर केवल (Online liquor Selling Gang active in Jaipur) एक प्रकरण में ही सफलता हाथ लगी है. शराब माफिया सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से ऑनलाइन शराब डिलीवरी का धंधा चला रहे हैं. ऑनलाइन शराब की डिमांड करने वाले व्यक्ति तक शराब पहुंचाने के लिए शराब माफिया नाबालिगों का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसा करने के पीछे दो कारण हैं, पहला तो यह कि नाबालिगों पर एकदम से किसी को शक नहीं होता है. दूसरा यदि पकड़े भी जाते हैं तो उनके विरुद्ध पुलिस सख्त एक्शन नहीं ले सकती.

राजधानी में सक्रिय हुई ऑनलाइन शराब बिक्री गैंग

पढ़ें. Dholpur Crime: पत्नी ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो पति अपने दोस्तों को लेकर पहुंच गया घर, फिर...

स्कूटी से शराब डिलीवरी करता था 17 वर्षीय नाबालिग: ऑनलाइन शराब डिलीवरी माफिया के खिलाफ अब तक जयपुर पुलिस ने महज एक कार्रवाई 6 जून को की थी. विधायकपुरी थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और एक 17 वर्षीय किशोर को स्कूटी से शराब की डिलीवरी करते हुए निरुद्ध किया गया. किशोर ने बताया कि बड़ी तादाद में नाबालिगों को शहर के अलग-अलग इलाकों में शराब की डिलीवरी करने के लिए रखा गया है. हालांकि ऑनलाइन शराब डिलीवरी के इस खेल का माफिया कौन है इस बारे में किशोर पुलिस को कुछ जानकारी नहीं दे पाया.

फेसबुक पेज और ऑनलाइन एप्स के जरिए बेची जा रही शराब : शराब माफिया लोगों तक अवैध रूप से शराब पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप पेज और एप्स का सहारा ले रहे हैं. जो भी व्यक्ति एक बार ऑनलाइन शराब ऑर्डर करता है, शराब माफिया उसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर भी जोड़ लेते हैं. जैसे ही पुलिस एक फेसबुक पेज को ब्लॉक करवाती है तो शराब माफिया फिर नए नाम से पेज बना लेते हैं. जहां पर लोग अपनी पसंद के ब्रांड की शराब को सलेक्ट करते हैं, और फिर उन्हें घर पर शराब डिलीवर की जाती है. पुलिस ऐसे कई फेसबुक पेज और ऑनलाइन एप्स को ब्लॉक करवा चुकी है, जिसके जरिए शराब माफिया ऑनलाइन शराब बिक्री कर रहे हैं. वहीं अभी भी फेसबुक पर ऐसे कई पेज मौजूद हैं जिनके जरिए ऑनलाइन शराब बिक्री की जा रही है, उनपर भी पुलिस की नजर है.

Last Updated :Jun 21, 2022, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.