ETV Bharat / city

कोरोना वॉरियर्स के पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी, दो और नर्सेस हुईं संक्रमित

author img

By

Published : May 5, 2020, 8:15 AM IST

कोरोना वॉरियर्स के पॉजिटिव आने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच 2 अस्पतालों में 2 फीमेल नर्स भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. इनमें एक नर्स एसएमएस अस्पताल में कार्यरत है और दूसरी नर्स सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में तैनात हैं.

jaipur news, corona positive, SMS hospital
SMS और महिला अस्पताल की नर्स में कोरोना पॉजिटिव पाई गई

जयपुर. कोरोना वॉरियर्स के पॉजिटिव आने का सिलसिला लगातार जारी है. इस दौरान अस्पताल में 2 फीमेल नर्स भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. इनमें एक नर्स एसएमएस अस्पताल में कार्यरत है और दूसरी नर्स सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में तैनात हैं.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन लोगों में रही गफलत, कंटेनमेंट जोन में भी खरीदारी करने निकले बाहर

सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के मेल वार्ड में कार्यरत एक 24 वर्षीय फीमेल नर्स के पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा ने बताया कि पॉजिटिव पाई गई नर्स की ट्रॉमा सेंटर के मेल वार्ड में ड्यूटी थी. यहां एक मरीज पॉजिटिव पाया गया था, जिसके संपर्क में यह नर्स आ गई थी. नर्स के पॉजिटिव आने के बाद पूरे वार्ड को सैनिटाइज करवाया गया है और वार्ड में भर्ती मरीजों और स्टाफ के भी सैंपल लिए गए. गनीमत रही कि सभी सैम्पल नेगेटिव पाए गए है. नर्स को फिलहाल अस्पताल के 4 एफ वार्ड में भर्ती किया गया है.

यह भी पढ़ें- कोटा: 1,215 बच्चों को लेकर बिहार के लिए रवाना हुई ट्रेन, मंगलवार सुबह पहुंचेगी दरभंगा

वहीं सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय की नर्स के भी कोरोना पॉजिटिव होने पुष्टि हुई है. नर्स को एसएमएस अस्पताल के 4 एफ वार्ड में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार 13 अप्रेल से 20 अप्रेल तक नर्स की ड्यूटी न्यू पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में थी. वह अग्रवाल हॉस्टल में क्वॉरंटीन में थी. 2 अप्रेल को नर्स ने कोरोना जांच के लिए सैम्पल दिए. 4 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

यहां मिले 29 नए पॉजिटिव...

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि शहर में सोमवार को 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें 1 गोविंद जी का रास्ता, 8 रामगंज, 2 सांगानेर, 3 शास्त्री नगर, 4 बापू बाजार, 2 एमडी रोड, 1 बास बदनपुरा, 1 विद्याधर नगर, 1 चांदपोल, 1 मुरलीपुरा स्कीम, 4 कल्याण नगर टोंक रोड, 1 हसनपुरा से पॉजिटिव मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.