ETV Bharat / city

अब कोरोना मरीज होंगे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती, लेकिन व्यवस्था करना बड़ी चुनौती...

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 1:07 AM IST

जयपुर के प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में बेड की कमी होने के बाद मालवीय नगर स्थित जयपुरिया अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जाएगा. हालांकि जयपुरिया अस्पताल में एसिंप्टोमेटिक मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा.

jaipur news, etv bharat hindi news
अब कोरोना मरीज होंगे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती

जयपुर. राजधानी के प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में बेड की कमी होने के बाद मालवीय नगर स्थित जयपुरिया अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जाएगा. हालांकि जयपुरिया अस्पताल में एसिंप्टोमेटिक मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा. लेकिन जयपुरिया अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था करना एक बड़ी चुनौती होगा, क्योंकि इस अस्पताल में महज 20 बेड ही ऑक्सीजन वाले हैं.

अब कोरोना मरीज होंगे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि जयपुरिया अस्पताल को कोरोना डेडीकेटेड घोषित किया गया है और 500 मरीजों का इलाज यहां हो सकेगा. जिन मरीजों को आरयूएचएस अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं. उन्हें जयपुरिया अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

पढ़ेंः बूंदी में कोरोना विस्फोट, शुक्रवार को आए 87 नए मामले, 829 पर पहुंचा आंकड़ा

हालांकि सरकार ने यह निर्णय तो ले लिया है, लेकिन जयपुरिया अस्पताल में फिलहाल हालात ठीक नहीं है और महज 20 बेड ही ऑक्सीजन सपोर्टिव है. ऐसे में कोरोना मरीजों को सबसे अधिक ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता होती है और कम समय में व्यवस्थाएं बनाना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.

मौजूदा मरीज होंगे एसएमएस में शिफ्ट

जयपुरिया अस्पताल को कोविड-19 सेंटर बनाने के बाद सामान्य मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और गंभीर मरीजों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.