जयपुर. सर्दियों के मौसम में रेलवे में यात्री भार लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते यात्री भार को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जाता है. ऐसे में प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है तो कहीं रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोत्तरी की जा रही है, ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसी कड़ी में रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए हावड़ा-श्रीगंगानगर-हावड़ा एक्सप्रेस में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोत्तरी की है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 13007/13008 हावड़ा-श्रीगंगानगर- हावड़ा एक्सप्रेस में हावड़ा से 1 फरवरी से और श्री गंगानगर से 3 फरवरी से एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की स्थाई बढ़ोत्तरी की है. इस बढ़ोत्तरी से इस गाड़ी के मार्ग के स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएंगी.
पढ़ें- जयपुर: आवंटित भूखण्डों पर निर्माण स्वीकृति बढ़ाने संबंधी प्रकरणों पर लिया जाएगा प्रशासनिक शुल्क
रेलवे ने गाड़ी संख्या 12372 जैसलमेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस का धनबाद स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान समय में तुरंत प्रभाव से परिवर्तन किया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12372 जैसलमेर-हावड़ा एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन पर 12 बजे पहुंचेगी और 12:05 पर वहां से रवाना होगी. इससे पहले जैसलमेर हावड़ा एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन पर 12:05 पर पहुंचती थी और 12:10 पर वहां से रवाना होती थी. शर्मा ने बताया कि इस रेल सेवा के अन्य स्टेशनों पर ठहराव पहले की तरह रहेंगे.