ETV Bharat / city

चाइनीज मांझा बेचने वालों की खैर नहीं, QRT, ERT के जवानों के साथ पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता रहेगा तैनात

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 1:37 AM IST

मकर संक्रांति पर्व को लेकर राजधानी में पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है. चाहे चाइनीज मांझा बेचने वाले हो या फिर हुड़दंगी, सभी से पुलिस सख्ती से निपटेगी. इसके लिए पुलिस की ओर से QRT व ERT के साथ पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बाजार और शहर में तैनात किया जाएगा.

No good for those selling Chinese Manjha in Jaipur, makar sankranti jaipur, makar sankranti jaipur police prepration, जयपुर में चाइनीज मांझा बेचने वालों की खैर नहीं
मकर संक्रांति पर्व को लेकर राजधानी में पुलिस अलर्ट

जयपुर. मकर संक्रांति के पर्व पर चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर पुलिस अपनी पैनी निगाहें गड़ाए हुए हैं. बाजार में पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर पुलिस मॉनिटरिंग कर सर्चिंग अभियान चला रही है. हालांकि, पुलिस की समझाइश के बाद व्यापारी भी खासे जागरूक नजर आ रहे हैं. वहीं बीते दिनों चाइनीज मांझे से हुई बच्चे की मौत के बाद पुलिस मामले में किसी भी तरह की कोई कोताही बरतना नहीं चाहती. लिहाजा सादा वर्दी में भी पुलिस चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर रखते हुए धर पकड़ में जुटी हुई है.

मकर संक्रांति पर्व को लेकर राजधानी में पुलिस अलर्ट

वहीं इस पर्व पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की ओर से क्यूआरटी और ईआरटी टीम के साथ पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बाजार में तैनात किया जाएगा. साथ ही संक्रांति के मौके पर किसी भी तरह का कोई हुड़दंग ना हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस की टीमें और मोबाइल पार्टियां लगातार इलाके में गश्त पर तैनात रहेगी. वहीं त्यौहार पर डीजे बजाने के लिए एसीपी ऑफिस से अनुमति लेनी होगी. अगर बिना अनुमति के डीजे बजाया गया तो पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति कल, बाजार में सजी पतंग की दुकानें, खरीदार नहीं दिखा रहे रुचि

हालांकि, पुलिस अपनी ओर से पूरी कमर कस चुकी है. सुरक्षा हो या फिर चाइनीज मांझा अभियान सख्ती से चलाया. हालांकि कुछ लोग अभी भी चाइनीज मांझा खरीद रहे है. जिसका नतीजा ये रहा कि सोमवार को भी 22 गोदाम पुलिया पर चाइनीज मांझे से स्कूटी सवार एक महिला की गर्दन कट गई. गनीमत रही कि स्कूटी की स्पीड धीरे थी, जिससे महिला की जान बच गई. घायल महिला भारती खंडेलवाल है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं इसी से अलग पतंगबाजी को लेकर दो युवकों में ब्लैड चल गई. जिससे पंकज और राहुल गंभीर घायल हो गए.

Intro:संक्रांति पर्व पर पुलिस महकमा अलर्ट पर है. चाह चाइनीज मांझा हो या फिर हुड़दंगी सभी को पुलिस सख्ती से निपटेगी. इसके लिए पुलिस QRT व ERT के साथ पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता मार्किट में तैनात होगा. साथ ही DJ बजाने के लिए भी परमिशन लेनी होगी.


Body:जयपुर. मकर संक्रांति के त्योहार पर चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर पुलिस अपनी निगाह गड़ाए हुए हैं. बाजार में पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर पुलिस मॉनिटर कर सर्चिंग अभियान चला रही है. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद तमाम व्यापारी भी खासा जागरूक नजर आ रहे हैं. वही बीते दिनों चाइनीज मांझा से कोई बच्चे की मौत के बाद पुलिस मामले में किसी भी तरह की कोई कोताही बरतना नहीं चाहती. लिहाजा सादा वर्दी की ड्रेस में पुलिस चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर रखते हुए धर पकड़ में जुटी हुई है.

वही त्योहार के इस पर्व पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की ओर से क्यूआरटी और ईआरटी टीम के साथ पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बाजार में तैनात रहेगा. साथ ही संक्रांति के मौके पर किसी भी तरह का कोई और हुड़दंग ना हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस की टीमें और मोबाइल पार्टी लगातार इलाके में गश्त पर तैनात रहेगी. वहीं त्यौहार पर डीजे बजाने के लिए एसीपी ऑफिस से अनुमति लेनी होगी. अगर बिना अनुमति के डीजे बजाया गया तो पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि पुलिस अपनी ओर से पूरी कमर कस चुकी है. सुरक्षा हो या फिर चाइनीज मांझा अभियान सख्ती से चला. लेकिन कोई कसर रही है तो वो सिर्फ आम जनता की. जनता खुद ही चाइनीज मांझा रखने वाले के खिलाफ शिकायत की बजाए खुद मांझा खरीद रही है. जिसका नतीजा ये है कि सोमवार को भी 22 गोदाम पुलिया पर चाइनीज मांझा से स्कूटी सवार महिला की गर्दन कट गई. गनीमत रही कि स्कूटी की स्पीड धीरे थी, जिससे महिला की जान बच गई. घायल महिला भारती खंडेलवाल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वही इसी से अलग पतंगबाजी को लेकर दो युवकों में ब्लेड चली. जिससे पंकज और राहुल गंभीर घायल हो गए.

बाइट- अजयपाल लांबा, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर जयपुर



Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.