ETV Bharat / city

SMS अस्पताल में नाइजीरियन युवक के हार्ट का सफल ऑपरेशन, सिर्फ 30 फीसदी काम कर रहा था दिल

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 10:41 PM IST

जयपुर का सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS HOSPITAL) मेडिकल टूरिज्म का हब बनता जा रहा है. अस्पताल के कार्डियक सर्जरी विभाग ने एक 19 साल के नाइजीरियन मरीज के हार्ट के वॉल्व का सफल ऑपरेशन किया है.

Jaipur news, SMS hospital Jaipur
SMS अस्पताल में हार्ट वॉल्व का सफल ऑपरेशन का सफल ऑपरेशन

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) अब मेडिकल टूरिज्म (Medical tourism) का हब बनता जा रहा है. इसी के तहत अस्पताल के कार्डियक सर्जरी विभाग ने एक 19 साल के नाइजीरियन मरीज के हार्ट के वॉल्व का सफल ऑपरेशन किया है. चिकित्सकों का कहना है कि इस मरीज का हृदय सिर्फ 30 फीसदी ही काम कर रहा था.

कार्डियक सर्जरी (cardiac surgery) विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनिल शर्मा और उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. डॉ. शर्मा ने बताया कि नाइजीरिया के गोम्बी शहर के रहने वाले अब्दुल्ला का दिल सिर्फ 30 फीसदी ही काम कर रहा था. मरीज का दिल फुलकर फुटबॉलनुमा हो चुका था. इसके अलावा मरीज पिछले 6 महीने से सांस फूलने की बीमारी से भी पीड़ित था. जब मरीज को अस्पताल में लाया गया तो वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. जब मरीज की जांच की गई तो उसमें सिवियर माइट्रल रिगर्जिटेशन पाया गया जो एक दिल से जुड़ी बीमारी होती है.

पढ़ें. डेंगू का प्रकोप : क्या है डेंगू बुखार, कैसे फैलता है, बचाव के क्या हैं उपाय ?

इसके अलावा दिल के मुख्य वॉल्व में भी परेशानी देखने को मिली. ऐसे में अस्पताल में भर्ती होने के बाद मरीज का तुरंत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया. ऑपरेशन की खास बात यह रही कि बिना हड्डी काटे सिर्फ एक छोटे से चीरे से मरीज के दिल का ऑपरेशन किया गया. वहीं कार्डिक सर्जन डॉ. मोहित शर्मा ने बताया कि जब मरीज को इस तरह की दिल की बीमारी होती है तो ऑपरेशन के दौरान जान जाने का खतरा भी बना रहता है.

विकसित देशों में तकरीबन 20 से 30 फीसदी लोग इस तरह की बीमारी से पीड़ित रहते हैं. उन्होंने बताया कि अन्य अस्पतालों की तुलना में एसएमएस अस्पताल में यह ऑपरेशन सिर्फ एक से डेढ़ लाख रुपए में किया गया है. फिलहाल ऑपरेशन के बाद मरीज एकदम स्वस्थ है. मरीज ने चलना फिरना भी शुरू कर दिया है. इस ऑपरेशन को डॉ. अनिल शर्मा और उनकी टीम ने अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.