ETV Bharat / city

बेरोजगार संघ की सरकार के साथ वार्ता विफल, उपेन यादव कल महेश जोशी के घर शुरू करेंगे आमरण अनशन

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 10:57 PM IST

जयपुर में शहीद स्मारक पर महापड़ाव डालकर बैठे बेरोजगारों की सरकार से वार्ता विफल हो गई है. वार्ता में सहमति नहीं बनने के बाद उपेन यादव ने मुख्य सचेतक महेश जोशी के घर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है. साथ ही अगले महीने यूपी में होने वाली प्रियंका गांधी की सभा में कांग्रेस के विरोध की भी चेतावनी दी है.

talks with the unemploye, Upen Yadav
बेरोजगार संघ की सरकार के साथ वार्ता विफल

जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों के प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री के विशेष सचिव कुलदीप रांका से वार्ता से विफल हो गई है. हालांकि सरकार ने बेरोजगरों की 21 सूत्री मांगों में से कुछ मांगें मान ली गई हैं, लेकिन अभी भी प्रमुख मांगे शेष हैं.

वार्ता विफल होने के बाद उपेन यादव ने चेतावनी दी कि वे शनिवार को सुबह मुख्य सचेतक महेश जोशी के घर आमरण अनशन पर बैठेंगे. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार 15 अक्टूबर से सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर महापड़ाव डालकर बैठे हैं. इस दौरान उपेन यादव ने आमरण अनशन भी शुरू किया और उसके बाद उन्हें तबीयत बिगड़ने पर एसएमएस अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा.

बेरोजगार संघ की सरकार के साथ वार्ता विफल

शुक्रवार को उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल की सरकार से वार्ता विफल हो गई. हालांकि सरकार ने बेरोजगरों की 21 सूत्री मांगों में से कुछ मांगे मान ली लेकिन अब भी प्रमुख मांगे शेष हैं. पेपर लीक मामलों को रोकने के लिए सरकार ने अध्यादेश लाने की घोषणा की है. इसके लिए उपेन यादव ने सरकार का आभार भी जताया है.

पढ़ें. बीजेपी के पूर्व मंत्री ने ली चुटकी, कहा- सचिन पायलट का मनोबल कमजोर पड़ गया वरना अब तक तो सरकार बदल जाती

शुक्रवार को उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल की सरकार से वार्ता विफल होने के बाद यादव ने साफ कर दिया है कि युवाओं के साथ धोखा करने पर भविष्य में कांग्रेस सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उपेन यादव ने फिर चेतावनी दी है कि यूपी में अगले महीने होने वाली प्रियंका गांधी की रैली के लिए हजारों बेरोजगार युवाओं के साथ यूपी कूच करेंगे और कांग्रेस का विरोध करेंगे.

यादव ने कहा कि अब वे शनिवार सुबह महेश जोशी के घर जाकर आमरण अनशन शुरू करेंगे. आश्वासन देकर महेश जोशी ने उनका आमरण अनशन तुड़वाया था. उन्होंने कहा कि दो बार सरकार से वार्ता हुई हैं और दोनों बार ही मांगें पूरी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि आमरण अनशन के दौरान शहीद स्मारक पर बेरोजगारों का महापड़ाव पहले की तरह जारी रहेगा. सरकार बहुत आश्वासन दे चुकी है लेकिन अब हमें परिणाम चाहिए.

Last Updated : Oct 29, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.