ETV Bharat / city

बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर आज से राजस्थान दौरे पर, ये है कार्यक्रम

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 11:55 AM IST

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर मंगलवार से दो दिवसीय राजस्थान प्रवास पर रहेंगे. चाहर मंगलवार शाम तक जयपुर पहुंचेंगे. दिल्ली से जयपुर तक वे सड़क मार्ग से आएंगे और इस दौरान राजस्थान के विभिन्न इलाकों में उनका स्वागत भी किया जाएगा. चाहर मंगलवार किसान मोर्चा के कृषि चौपाल में बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे.

Jaipur news, jaipur hindi news
राजकुमार चाहर आज से राजस्थान दौरे पर

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर मंगलवार से दो दिवसीय राजस्थान प्रवास पर रहेंगे. चाहर मंगलवार शाम तक जयपुर पहुंचेंगे. दिल्ली से जयपुर तक वे सड़क मार्ग से आएंगे और इस दौरान राजस्थान के विभिन्न इलाकों में उनका स्वागत भी किया जाएगा. चाहर मंगलवार किसान मोर्चा के कृषि चौपाल में बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे.

दिल्ली से सड़क मार्ग से जयपुर आने के दौरान सांसद राजकुमार चाहर का आमेर, चंदवाजी, नीमराणा, शाहजहांपुर, आदि स्थानों पर स्वागत होगा. वहीं आज आमेर विधानसभा के चंदवाजी में किसान चौपाल भी आयोजित की जाएगी. जिसमें चाहर बतौर मुख्य वक्ता किसानों को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः सीकर में पत्थरों से मारकर बुजुर्ग की हत्या

मंगलवार शाम जयपुर के महापुरा में भी किसान चौपाल आयोजन होगा. जिसमें सतीश पूनिया के साथ ही किसान मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. इस किसान चौपाल को भी बतौर मुख्य वक्ता मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर संबोधित करेंगे.

बुधवार को रहेगा यह कार्यक्रम

बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर मंगलवार रात जयपुर में विश्राम करेंगे. जबकि बुधवार सुबह 11बजे से भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे. बुधवार को ही पार्टी मुख्यालय में भी 12 बजे किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक मिलेंगे. जिस दिन शाम 4 बजे वह अलवर जिले के बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देहमी में किसान चौपाल को संबोधित करेंगे, फिर वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.