ETV Bharat / city

अरुण सिंह का दावा- 5 में से 4 राज्यों में बनेगी भाजपा की सरकार, पंजाब में बनाएगी पहले से अधिक बढ़त

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Mar 9, 2022, 12:48 PM IST

उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के परिणाम गुरुवार को आएंगे और भाजपा 5 में से 4 राज्यों में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह पंजाब को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हैं. कहते हैं कि 5 में से 1 प्रदेश पंजाब में बीजेपी जीती की तो नहीं लेकिन सीटों में बढ़त बनाने में कामयाब होगी.

Arun Singh Claim on Assembly Election 2022
5 में से 4 राज्यों में बनेगी भाजपा की सरकार

जयपुर. भाजपा को पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) में उसका डंका बजेगा. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर आम कार्यकर्ता तक जीत का दावा कर रहे हैं. ऐसा ही दावा जयपुर आए भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Rajasthan in charge of BJP Arun Singh) ने किया. उन्होंने 5 में से 4 पर सत्ता हासिल करने का दम भरा. 5 में से 1 राज्य जिसे लेकर वो आश्वस्त नहीं हैं वो पंजाब है. हालांकि उनका मानना है कि पार्टी पहले के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेगी.

अरुण सिंह ने जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय (BJP Jaipur Head Office) में उत्तर प्रदेश और पंजाब भेजे गए राजस्थान के प्रवासी प्रभारियों की मीटिंग ली. इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए अरुण सिंह (Arun Singh On Vidhansabha Chunav 2022) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को 300 से अधिक सीटें मिल रही है. मतलब 300 से ज्यादा सीटों पर भाजपा जीत रही है.

पंजाब में नहीं बनेगी हमारी सरकार

पढ़ें- रीट का पेपर सरकार के संरक्षण में चोरी और नीलाम हुआ, गहलोत ने संघ को गालियां देने के लिए पाल रखे हैं कुछ मंत्री : अरुण सिंह

अरुण सिंह से जब पूछा गया कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को आ रहे हैं ऐसे में कितने राज्यों में बीजेपी को जीत का विश्वास है इस पर अरुण सिंह ने कहा कि 4 राज्यों में बीजेपी जीत कर सरकार बना रही है और पंजाब में बीजेपी पहले से ज्यादा बढ़त बनाएगी. 10 मार्च को उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों के परिणाम आएंगे.

प्रवासी प्रभारियों की बैठक: अरुण सिंह ने यहां भाजपा मुख्यालय में राजस्थान से उत्तर प्रदेश और पंजाब चुनाव में भेजे गए प्रवासी प्रभारियों की बैठक ली. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी उनके साथ मौजूद रहे. बैठक के दौरान प्रवासी प्रभारियों से चुनाव प्रचार और संगठनात्मक कार्यों के दौरान इन प्रदेशों में हुए अनुभव को जाना गया. उनके अनुभवों को बकायदा इसे एक पपत्र में भरवाया भी गया.

इससे पहले अरुण सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ बंद कमरे में करीब 1 घंटे मंत्रणा की और प्रदेश के मौजूदा सियासी हालातों की जानकारी ली. सूत्रों के मुताबिक सिंह ने संगठनात्मक रूप से किए जाने वाले कार्यो को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

Last Updated :Mar 9, 2022, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.