ETV Bharat / city

स्वयंसेवकों और स्टाफ ने की जयपुरिया अस्पताल की सफाई, 70 घंटे देश सेवा, साफ-सफाई की ली शपथ

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 9:09 AM IST

जयपुर में स्वयंसेवकों और अस्पताल स्टाफ ने मिलकर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान 70 घंटे देश की सेवा के लिए निकालने, साफ-सफाई और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की शपथ ली गई.

जयपुर सफाई अभियान, jaipur news, जयपुर न्यूज़
स्वयंसेवकों और अस्पताल स्टाफ ने चलाया सफाई अभियान

जयपुर. जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम की पहल पर रविवार को स्वयंसेवकों और अस्पताल स्टाफ ने मिलकर अस्पताल में सफाई अभियान चलाया. जिसमें नागरिक सुरक्षा के 200 स्वयंसेवकों और अस्पताल स्टाफ ने 70 घंटे देश की सेवा के लिए निकालने, साफ-सफाई और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की शपथ ली.

स्वयंसेवकों और अस्पताल स्टाफ ने चलाया सफाई अभियान

सफाई अभियान शुरू करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ रेखा सिंह ने कहा, कि जिला कलक्टर डॉ जोगाराम ने खुद इस अस्पताल को बेहतर बनाने की दिशा में काफी रुचि दिखाई है और सफाई अभियान भी उनकी इसी पहल का नतीजा है. अब अस्पताल के लिए अग्निशमन वाहन लाए जाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. जो ना सिर्फ अस्पताल बल्कि आसपास के इलाके में भी जरूरत पड़ने पर काम आ सकेगा.

पढ़ें. कोटा: यातायात नियमों का पालन करने के लिए पुलिस ने गांधीवादी तरीके से की समझाइश

उन्होंने बताया, कि यहां के स्टाफ को नागरिक सुरक्षा फायर ड्रिल के जरिए प्रशिक्षण दे रहा है. सफाई अभियान में 10 दल बनाकर अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी सफाई कर्मियों को अस्पताल प्रशासन की ओर से मास्क भी दिए गए हैं.

नागरिक सुरक्षा के जगदीश प्रसाद रावत ने बताया, कि 200 स्वयं सेवकों ने 10 दलों में बंटकर पार्किंग, मोर्चरी, आरएमएससी स्टोर, छत, सभी गार्डन, एम आर आई, पानी की टंकी, इमरजेंसी, पानी के रिजर्वायर स्थल के आसपास, ओपीडी रैम्प, ओटी रैम्प, सीढ़ियों, अस्पताल के बरामदों समेत सभी जगह सफाई की.

बता दें, कि हर साल नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक कम से कम 5 अस्पताल की सफाई का अभियान चलाते हैं.

Intro:जयपुर। जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम की पहल पर रविवार को नागरिक सुरक्षा के 200 स्वयंसेवकों व अस्पताल स्टाफ ने मिलकर एक अभियान के रूप में अस्पताल परिसर में आसपास सफाई की। इस दौरान सभी ने 70 घंटे देश की सेवा के लिए निकालने और साफ सफाई और प्लास्टिक मुक्त की शपथ भी ली।


Body:सफाई अभियान शुरू करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ रेखा सिंह ने कहा कि जिला कलक्टर डॉ जोगाराम ने स्वयं इस अस्पताल को बेहतर बनाने की दिशा में काफी रुचि दिखाई है और सफाई अभियान भी उनकी इसी पहल का नतीजा है। डॉ सिंह ने बताया कि अस्पताल में एक अग्निशमन वाहन खड़ा किए जाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है जो न सिर्फ अस्पताल बल्कि आस-पास के इलाके में भी आवश्यकता होने पर काम आ सकेगा।
उन्होंने बताया कि यहां के स्टाफ को नागरिक सुरक्षा द्वारा फायर ड्रिल के जरिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सफाई अभियान में 10 दल बनाकर अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी सफाई कर्मियों को अस्पताल प्रशासन की ओर से मास्क भी दिए गए।
नागरिक सुरक्षा के जगदीश प्रसाद रावत ने बताया कि 200 स्वयं सेवकों ने दस दलों में बंटकर पार्किंग, मोर्चरी, आरएमएससी स्टोर, छत, सभी गार्डन, एम आर आई, पानी की टंकी, इमरजेंसी, पानी के रिजर्वायर स्थल के आसपास, ओपीडी रैम्प, ओटी रैम्प, सीढ़ियों, अस्पताल के बरामदों सहित अन्य स्थलों की सफाई की।
जगदीश प्रसाद रावत ने बताया कि प्रतिवर्ष नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों के माध्यम से कम से कम 5 अस्पताल की सफाई का अभियान चलाया जाता है। इसमे सफाई उपकरण विभाग द्वारा लाए जाते हैं और एक टीम के रूप में सफाई कार्य किया जाता है।

Bite
डॉ रेखा सिंह, अधीक्षक, जयपुरिया अस्पताल

नोट खबर का वीडियो इसी स्लग से wrape से भेजा गया है


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.