ETV Bharat / city

Murder Case in Jaipur: बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या

author img

By

Published : May 13, 2022, 12:01 PM IST

जयपुर में एक बुजुर्ग महिला का गला रेत कर हत्या कर दी गई (women Murdered in Jaipur) है. पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी परिचित ने ही महिला की हत्या की है.

women Murdered in Jaipur
आरोपी ने की बुजुर्ग महिला का गला रेत कर हत्या

जयपुर. राजधानी के बड़ोदिया बस्ती इलाके में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या कर (women Murdered in Jaipur) दी. वारदात का पता चलने के बाद सदर थाना पुलिस और आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. डीसीपी वेस्ट रिचा तोमर ने बताया कि मृतका के पती की मौत हो चुकी है, और वह घर पर अकेली ही रहा करती थी.

पढ़ें. कोर्ट में जबरन घुसा 12वीं का छात्र, हांफते हुए बोला- 'मैंने की है हत्या'

बाहर से लगा मिला ताला, अंदर फर्श पर पड़ी मिली लाश. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो मकान में बाहर से ताला लगा हुआ था और महिला की लाश घर के अंदर फर्श पर लहूलुहान अवस्था में पड़ी हुई थी. ऐसे में पुलिस ने किसी परिचित की ओर से हत्या की इस वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालना शुरू किया है. साथ ही मृतका के घर पर किन लोगों का आना जाना था, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. बता दे कि महिला की हत्या के बाद से आसपास रहने वाले लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.