ETV Bharat / city

दो सगे भाइयों की हत्या की वारदात का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, झूला झूलने की बात को लेकर की थी हत्या

author img

By

Published : May 5, 2022, 11:09 PM IST

Updated : May 5, 2022, 11:59 PM IST

जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में हुई दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Murder accused arrested in Jaipur) है. पुलिस के अनुसार, बुधवार को झूला झूलने की छोटी सी बात को लेकर मृतकों पर धारदार हथियार से वार किया था. इसमें घायल दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

Murder accused arrested in Jaipur
दो सगे भाइयों की हत्या की वारदात का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, झूला झूलने की बात को लेकर की थी हत्या

जयपुर. राजधानी के गलता गेट थाना पुलिस ने दो सगे भाइयों की हत्या की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Murder accused arrested in Jaipur) है. हत्या झूला झूलने की बात को लेकर की गई थी.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक बुधवार को गलता गेट इलाके के एक पार्क में आमिर खान और आमीन के साथ तलवार व डंडों से मारपीट की गई थी, जिसमें दोनों युवक गंभीर घायल हो गए थे. घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. पांच थाना अधिकारियों और एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर को टीम में शामिल किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले में सफलता हासिल करते हुए 5 आरोपियों तौफीक खान, जुबेर उर्फ झिंगर, तौसिफ अली, अरशद खान और मोहम्मद सरफराज उर्फ शोएब को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जुबेर उर्फ झिंगर गलता गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर है.

दो सगे भाइयों की हत्या की वारदात का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: Alwar crime news: युवक की डंडे से मारकर की हत्या...लाश बोरे में भर ले गया जंगल...पेट्रोल छिड़क लगाई आग...गिरफ्तार

पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि बुधवार शाम को पार्क में झूला झूलने की बात को लेकर अयान नाम के युवक और दोनों मृतकों के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद अयान कुछ लोगों को बुलाकर ले आया. जिन्होंने दोनों भाई आमिर और आमीन के साथ मारपीट करके धारदार हथियार से घायल कर दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले हैं. एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. गलता गेट थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : May 5, 2022, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.