ETV Bharat / city

सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर में पाइप लाइन से गैस आपूर्ति करने की रखी मांग

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 6:48 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 11:27 PM IST

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने लोकसभा में नियम 377 के तहत जयपुर में पाइप लाइन के जरिए गैस आपूर्ति करने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरी होने पर जयपुरवासी लाभांवित होंगे.

MP Bohra said in Lok Sabha,  Jaipur News
सांसद रामचरण बोहरा.

जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर शहर में पाइप लाइन के जरिए गैस आपूर्ति करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 2015 में भाजपा सरकार के केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान की सभी मेट्रो सिटी में पाइप लाइन से गैस पहुंचाने की घोषणा की थी. लेकिन अभी तक इस योजना को मूर्तरूप नहीं दिया जा सका है.

सांसद बोहरा ने लोकसभा में कहा कि तत्कालीन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने 4 दिसम्बर 2015 को कोटा-जोबनेर बहु उत्पाद पाइप लाइन का उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि स्मार्ट सिटी के लिए चयनित जयपुर, अजमेर, कोटा एवं उदयपुर में पाइप लाइन से गैस आपूर्ति करने की योजना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की महत्वकांक्षी स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रथम चरण में चयनित जयपुर में पाइप लाइन के माध्यम से गैस आपूर्ति योजना अभी तक भी मूर्तरूप नहीं ले पाई है.

पढ़ेंः BJP Poster Politics : वसुंधरा का बड़ा बयान, कहा- दिलों में राज कर रही हूं तो पोस्टर की क्या जरूरत

जबकि जमीन पर तेल एवं गैस के उत्पादन में राजस्थान देश का सबसे बड़ा क्षेत्र बन गया है. सांसद बोहरा ने कहा कि जयपुर में भी पाइप लाइन से गैस आपूर्ति होने पर जयपुरवासी लाभांवित होंगे. इस दौरान सांसद बोहरा ने उज्ज्वला योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरण योजना देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.

Last Updated : Aug 11, 2021, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.