ETV Bharat / city

EXCLUSIVE : ये तीसरी लहर नहीं तो क्या ? 2 महीने में जयपुर में 13000 से ज्यादा बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : May 24, 2021, 10:33 PM IST

राजस्थान में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सूबे में अप्रैल और मई महीने में ही 13 हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं. कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर ये आंकड़े काफी डराने वाले हैं

More than 13000 children infected corona in Jaipur in 2 months
2 महीने में जयपुर में 13000 से ज्यादा बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

जयपुर. चिकित्सा विशेषज्ञों ने कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि इस दौरान सबसे अधिक बच्चे संक्रमित होंगे. लेकिन कोविड-19 संक्रमण के मौजूदा हालात को देखकर यही लगता है कि तीसरी लहर शुरू हो चुकी है. क्योंकि अकेले जयपुर की बात की जाए तो बीते 2 माह में 13611 बच्चे अभी तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से सबसे अधिक 11 से 20 साल की उम्र के बच्चे हैं. जो सबसे अधिक संक्रमण की चपेट में आए हैं.

जयपुर में कोरोना का महालहर
  • अप्रैल में 0 से 10 साल के कुल 1672 बच्चे संक्रमण की चपेट में आए
  • अप्रैल माह में 11 से 20 साल तक के 4681 बच्चे संक्रमण की चपेट में आए
  • मई माह में अब तक 0 से 10 साल के 1917 बच्चे पाए गए पॉजिटिव
  • वहीं 11 से 20 साल के 5341 किशोर आए संक्रमण की चपेट में

पढ़ें- SEPCIAL : भरतपुर में मई में 612 बच्चे कोरोना संक्रमित...तीसरी लहर की आशंका, विशेषज्ञों ने दी ये सलाह

अन्य क्षेत्रों में भी बच्चे संक्रमित

वहीं जयपुर संभाग क्षेत्र की बात की जाए तो बच्चों में संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है. अब तक अलवर में 323 बच्चे संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वही दौसा में भी तकरीबन 341 बच्चे अभी तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. सीकर जिले की बात की जाए तो तकरीबन 1757 बच्चे अभी तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. भरतपुर, डूंगरपुर और बाड़मेर में बच्चों में कोरोना संक्रमण की दर तेज रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.