ETV Bharat / city

Jaipur Molestation Case : 12 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ और अपहरण का प्रयास, मामला दर्ज

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 4:00 PM IST

जयपुर में 12 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ कर अपहरण करने का मामला दर्ज (Jaipur molestation Case) किया गया है. घटना 13 जून की बताई जा रही है जब बच्ची पार्क से खेल कर वापस घर लौट रही थी, तब बाइक सवार बदमाश ने उसके साथ छेड़छाड़ की और अपहरण करने की कोशिश की. इस संबंध में बच्ची के परिजन ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

Jaipur molestation Case
12 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ और अपहरण का प्रयास

जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में 12 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ कर अपहरण का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मासूम के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रताप नगर थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि 12 साल की मासूम 13 जून की दोपहर घर के पास स्थित पार्क में खेल कर जब वापस लौट रही थी, तभी पार्क के पास बाइक सवार एक बदमाश ने उसे रोककर, उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. इस पर जब मासूम ने विरोध किया तो बदमाश ने उसका अपहरण करने का प्रयास किया. हालांकि, मासूम के चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया.

इस घटनाक्रम के बाद से मासूम काफी डर गई. उसने घर से बाहर निकलना (Minor molested Outside park in jaipur) तक बंद कर दिया. मासूम के व्यवहार में आए बदलाव को देख परिजनों के पूछने पर मासूम ने अपनी आपबीती सुनाई. घटना का पता चलते ही परिजन मासूम को लेकर शनिवार शाम प्रताप नगर थाने पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस पार्क के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच कर रही है.

पढ़ें. Molestation In SMS Hospital: एसएमएस अस्पताल में 7 साल की मासूम से छेड़छाड़, शोर मचाने पर फरार हुआ आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.