ETV Bharat / city

फर्श पर MLA : चीफ इंजीनियर के कमरे में 2 घंटे जमीन पर बैठे रहे विधायक गुढ़ा...अपने इलाके को जल जीवन मिशन में जोड़ने की थी मांग

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:36 PM IST

MLA Rajendra Gudha,  Rajendra Gudha's picket,  Water Life Mission MLA Rajendra Gudha
2 घंटे जमीन पर बैठे रहे विधायक गुढ़ा

काम नहीं होने के कारण राजेन्द्र गुढ़ा को अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठना पड़ा. अपने विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी के इलाकों को जल जीवन मिशन योजना में शामिल नहीं करने पर गुढ़ा ने नाराजगी जताई और मुख्य अभियंता ग्रामीण आर के मीणा के केबिन में फर्श पर धरने पर बैठ गए.

जयपुर. जयपुर स्थित जल भवन में बुधवार को उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा मुख्य अभियंता ग्रामीण आरके मीणा के केबिन में अनशन पर बैठ गए. उनकी मांग थी कि उनके इलाके में पानी नहीं आने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला के कहने के बावजूद भी उनके इलाकों को जल जीवन मिशन में शामिल नहीं किया जा रहा.

2 घंटे जमीन पर बैठे रहे विधायक गुढ़ा

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. दरसअल गुरुवार को स्टेट लेवल कमिटी की मीटिंग होनी है जिसमें प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इन प्रस्तावों में राजेंद्र गुढ़ा के विधानसभा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को शामिल नहीं किया गया. इसे लेकर ही राजेंद्र गुढ़ा नाराजगी जताते हुए मुख्य अभियंता आरके मीणा के केबिन में फर्श पर अनशन पर बैठ गए.

उदयपुरवाटी के विधायक राजेंद्र गुढ़ा बुधवार को मुख्य अभियंता ग्रामीण आर के मीणा के केबिन में पहुंचे और अपने इलाकों में पानी की किल्लत की समस्या बताई. विधायक राजेंद्र गुढ़ा बीएसपी से विधायक बने थे और इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए. इस तरह वे अपनी ही सरकार के खिलाफ काम नहीं होने के कारण अनशन पर बैठ गए. मुख्य अभियंता आरसी मीणा ने तुरंत ही उनको आश्वासन दिया कि उनके इलाकों को भी जल जीवन मिशन में शामिल किया जाएगा और इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

राजेंद्र गुढ़ा ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई इलाके हैं जहां पानी के लिए जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. चीफ इंजीनियर ग्रामीण के पास कई बार अपनी समस्या लेकर आ चुका हूं. बीडी कल्ला ने भी अधिकारियों को राजेंद्र गुढ़ा के इलाकों को जल जीवन मिशन में शामिल करने के निर्देश दिए थे. गुढा ने कहा कि जल जीवन मिशन में हमारे इलाकों का प्रस्ताव बनाकर भेजना था लेकिन चीफ इंजीनियर कह रहे हैं कि वह लेट हो गए हमने तो प्रोजेक्ट भिजवा दिया है.

पढ़ें- SPECIAL :उपचुनाव के रण में RLP पर निगाहें...किसे होगा नुकसान और किसे फायदा, यही चर्चा

अब जेजेवाई में आपका प्रोजेक्ट नहीं जा सकता. बाद में गुढा के अनशन पर बैठ कर विरोध करने के बाद चीफ इंजीनियर ने विधायक के इलाकों को भी जल जीवन मिशन में शामिल करने का आश्वासन दिया. गुढा ने चेतवानी दी कि जब तक हमारी इलाकों को जल जीवन मिशन में शामिल कर प्रस्ताव नहीं भेजा जाता है तब तक मैं यही आमरण अनशन करूंगा.

मंत्री बीडी कल्ला ने गुढा को आश्वासन दिया कि उनकी योजनाओं को प्रस्ताव में शामिल कर लिया जाएगा. इसके बाद ही राजेंद्र गुढ़ा अनशन से उठे. मुख्य अभियंता ग्रामीण आरके मीणा ने कहा कि एक्सईएन ने विधायक को कहा कि उनके इलाकों को जल जीवन मिशन योजना में शामिल नहीं किया जा सकता. लेकिन आज एक्सईएन प्रपोजल लेकर आया और लेट होने के बावजूद भी इनके इलाकों को जल जीवन मिशन में शामिल कर लिया गया है.

मंत्री ने भी इनके इलाकों को जल जीवन मिशन में शामिल करने के निर्देश दिए थे. आरके मीणा ने कहा कि जल्द ही का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा.
गुढा ने नाराजगी जताते हुए मुख्य अभियंता को कहा कि एक परीक्षा पास कर आपकी इंजीनियर बन गए और हमें जनता के बीच रोज परीक्षा देनी पड़ती है. राजेंद्र गुढ़ा के इलाकों की योजनाओं को जल जीवन मिशन में शामिल नहीं करने पर बीड़ी कल्ला और अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मुख्य अभियंता आरके मीणा को फटकार भी लगाई. गुढ़ा करीब 2 घंटे तक मुख्य अभियंता आरके मीणा के केबिन में जमीन पर बैठे रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.