ETV Bharat / city

Political Appointments in Rajasthan : विधायक अमीन कागजी को बनाया गया हज कमेटी का सदस्य, 13 सदस्यों की भी हुई नियुक्ति

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:51 PM IST

राजस्थान में वेतन भत्ते और सुविधाओं के बिना कांग्रेस विधायकों को राजनीतिक नियुक्तियां मिलना जारी है. विधायक अमीन कागजी को हज कमेटी का सदस्य बनाया गया है, जिन्हें हज कमेटी की बैठक (Haj Committee meeting in Jaipur) के बाद चेयरमैन चुन लिया जाएगा.

विधायक अमीन कागजी को बनाया गया हज कमेटी का सदस्य
विधायक अमीन कागजी को बनाया गया हज कमेटी का सदस्य

जयपुर. राजस्थान में विधायकों को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट में आने के चलते बिना दर्जे और सरकारी सुविधाओं के राजनीतिक नियुक्तियां (Political appointments without government facilities) मिलने का क्रम जारी है. जयपुर के किशनपुर से कांग्रेस विधायक अमीन कादरी को हज कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है. जिन्हें 15 फरवरी को हज कमेटी के सदस्यों की बैठक (Haj Committee meeting in Jaipur) में हज कमेटी का चेयरमैन चुन लिया जाएगा.

खास बात यह है की नियुक्ति पाने वाले अमीन कागजी 12 वें विधायक होंगे, जिन्हें सरकार ने राजनीतिक नियुक्ति दी है. लेकिन अमीन कागजी को हज कमेटी का सदस्य बनाएं जाने के साथ ही जारी किए गए आदेश में यह साफ लिखा गया है कि उन्हें किसी तरीके के वेतन भत्ते या आर्थिक परिणाम नहीं दिए जाएंगे. अमीन कागजी के साथ ही हज कमेटी में 13 सदस्यों की भी नियुक्ति कर दी गई है. हज कमेटी के सदस्य के तौर पर अमीन कागजी और बाकी सभी 13 सदस्यों का कार्यकाल 3 साल का होगा.

यह भी पढ़ें- Political Appointments in Rajasthan : राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने संभाला पदभार, कही ये बड़ी बात...

अमीन कागजी समेत 14 हज कमेटी सदस्यों के साथ ही राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन बनाए गए विधायक रफीक खान और राजस्थान वक्फ विकास परिषद के अध्यक्ष विधायक हाकम अली के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं. इन दोनों विधायकों के आदेश में भी साफ लिखा गया है की इन्हें कोई वेतन भत्ते या आर्थिक परीलाभ नहीं मिलेंगे.

यह भी पढ़ें- RSCW New President: रेहाना रियाज ने संभाला अध्यक्ष पद , बोलीं- जीरो टॉलरेंस की नीति पर करेगा महिला आयोग काम

इन्हें बनाया गया है हज कमेटी में सदस्यः विधानसभा के मुस्लिम सदस्य के तौर पर विधायक अमीन कागजी, लोकल बॉडीज के चुने हुए प्रतिनिधि के तौर पर उपमहापौर कोटा सोनू कुरैशी और जयपुर हेरिटेज से पार्षद अफजल महमूद और जावेद परिहार पार्षद बीकानेर को हज कमेटी में सदस्य बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.