ETV Bharat / city

Gangs in Jaipur: वर्चस्व कायम करने के लिए बदमाशों की गैंग दे रही वारदातों को अंजाम, पुलिस को चैलेंज करने वाले बदमाश बने बड़ा सिरदर्द

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 11:06 PM IST

जयपुर में बदमाशों की गैंग अपना वर्चस्व कायम करने और आम जन में दहशत फैलाने के लिए वारदातों को अंजाम दे रही (Miscreants Gangs active in Jaipur) हैं. पुलिस इन गैंग्स पर पूरी तरह लगाम लगाने में नाकाम रही है. हाल ही में कुछ ऐसी ही वारदातें सामने आई हैं जिससे साफ लगता है कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है.

Miscreants Gangs active in Jaipur that are a big challenge for police
वर्चस्व कायम करने के लिए बदमाशों की गैंग दे रही वारदातों को अंजाम, पुलिस को चैलेंज करने वाले बदमाश बने बड़ा सिरदर्द

जयपुर. राजधानी में इन दिनों बदमाशों की विभिन्न गैंग के मध्य वर्चस्व की लड़ाई तेज होती जा रही है. विपक्षी गैंग के सदस्यों को सरेराह पीटने और जानलेवा हमला कर बदमाश इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने के प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा बदमाश क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने और आमजन में खौफ फैलाने के लिए कर रहे हैं. इसके साथ ही बदमाश आमजन में अपना खौफ कायम करने के लिए घरों के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर सामान चुराने की वारदातों को अंजाम दे रहे (Miscreants gangs criminal activities in Jaipur) हैं.

राजधानी में लगातार घटित हो रही इस तरह की वारदातों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर पूरी तरह से सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. वहीं बदमाश एक के बाद एक इस तरह की वारदातों को अंजाम देकर जयपुर पुलिस को खुला चैलेंज दे रहे हैं. यहां तक कि ऑर्गेनाइज्ड क्राइम पर लगाम लगाने के लिए बनाई गई कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम भी इन बदमाशों को पकड़ पाने में नाकामयाब सिद्ध हो रही हैं.

वर्चस्व की लड़ाई में बदमाश का अपहरण कर निर्मम हत्या: राजधानी के करधनी थाना इलाके में 23 मई को जयसिंह-नेमी गैंग के 7 बदमाशों ने सनी-खुशवंत गिरोह के सरगना सनी सोनी का झोटवाड़ा से अपहरण किया और फिर बड़ी बेरहमी से उसके हाथ-पांव तोड़ने के साथ गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. पिछले ढाई वर्ष से दोनों गिरोह के बदमाशों में वर्चस्व की लड़ाई जारी थी और जब भी एक गिरोह को मौका मिलता तो वह दूसरे गिरोह के बदमाशों पर जानलेवा हमला करने से बाज नहीं आते.

इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें बदमाश सनी को सड़क पर घसीटते हुए और उसके हाथ-पैर तोड़ते हुए नजर आए. ताज्जुब की बात है कि वारदात को घटित हुए कई दिन बीत गए और पुलिस अब तक नामजद बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर सकी (Miscreants gangs not in the reach of Jaipur Police) हैं.

पढ़ें: Operation Clean Bold से जयपुर पुलिस ने बदमाश गैंग की कसी नकेल, जेल से रिहा होने के बाद भी रखी जाएगी नजर

इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए 15 लग्जरी गाड़ियों में की तोड़फोड़: 24 मई को नंदपुरी की किंग गैंग ने राजधानी के चार अलग-अलग थाना इलाकों में घरों के बाहर खड़ी 15 लग्जरी गाड़ी में तोड़फोड़ कर सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने महेश नगर, श्याम नगर, सोडाला और सदर थाना इलाके में एक के बाद एक 15 लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाते हुए लोहे की रॉड, सरिया व डंडों से उत्पात मचाया, पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. वारदात के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने बदमाशों को आईडेंटिफाई करने के बाद गिरोह के सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन अभी भी प्रकरण में तीन बदमाश फरार चल रहे हैं. बदमाशों द्वारा यह कृत्य महज स्थानीय लोगों में अपना खौफ फैलाने और क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने के लिए किया गया.

पढ़ें: Jaipur Police Action : 100 से अधिक लूट और चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, वारदात से पहले करते थे विधिवत पूजा अर्चना... 4 गिरफ्तार

सरेराह युवक का अपहरण कर पहाड़ी पर ले गए बदमाश पुलिस पर किया पथराव : राजधानी के खोनागोरियां थाना इलाके से 27 मई को एक गिरोह के 10 बदमाश 27 साल के एक युवक का पुरानी रंजिश के चलते अपहरण कर अपने साथ ले गए. बदमाशों ने दांतली गांव ले जाकर ग्रामीणों के सामने युवक के साथ जमकर मारपीट की. इस पर जब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश पीड़ित युवक को लेकर पहाड़ी पर चढ़ गए. जब पुलिस पहाड़ी पर चढ़ने लगी तो बदमाशों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया जिसके चलते कई पुलिसकर्मियों के चोट आई. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गिरोह के 7 बदमाशों को दबोच लिया वहीं तीन बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.

पढ़ें: Online Fraud: अमेरिकी लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, मुंबई की तीन युवतियों समेत 9 लोग गिरफ्तार... एक नाबालिग डिटेन

सरेराह विपक्षी गैंग के सदस्य पर हमला कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाला : राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में होटल बेलाकासा के सामने 22 मई को हसनपुरा की ईगल गैंग के बदमाशों ने विपक्षी गैंग के सदस्य राहुल को सरेराह डंडे और फरसे से पीटा. साथ ही बदमाशों ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाया जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस को खुला चैलेंज देते हुए यह तो महज ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है, का संदेश लिखा. इससे पहले ईगल गैंग के बदमाशों ने झोटवाड़ा इलाके में भी फायरिंग कर दहशत फैलाने और अपना वर्चस्व कायम करने का प्रयास किया. साथ ही ईगल गैंग के बदमाशों की ओर से अपने विपक्षी गिरोह के कई सदस्यों पर जानलेवा हमला करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए.

पढ़ें: जयपुर पुलिस पकड़े गए 145 बदमाशों की चल-अचल संपत्ति और गैंग की खंगाल रही कुंडली... पुलिस को मिल सकते हैं अहम सुराग

पुलिस का कहना यह सभी आवारा लड़के, जल्द किया जाएगा गिरफ्तार : राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में ईगल गैंग द्वारा विपक्षी गिरोह के सदस्य के साथ मारपीट कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के संबंध में डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह का कहना है कि यह सभी आवारा घूमने वाले अपराधिक किस्म के लड़के हैं. जिनकी धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ऐसे तमाम स्थान जहां पर इस प्रवृत्ति के आवारा लड़के घूमते हैं वहां विशेष निगरानी रखने और इन पर नकेल कसने के लिए कहा गया है. प्रह्लाद सिंह का कहना है कि वह जल्द ही प्रकरण में बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे ताकि भविष्य में उनके द्वारा इस तरह का कृत्य ना दोहराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.