जयपुर. राजधानी की कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को एक हार्डकोर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए धमकी देकर फिरौती मांगने के आरोप में कन्हैया लाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ एक महिला ने जान से मारने की धमकी देकर 2.50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला दर्ज करवाया था. पीड़िता की रिपोर्ट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ पहले से ही करीब 12 से ज्यादा हत्या, मारपीट, फिरौती समेत विभिन्न धाराओं में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी लोगों को डरा धमका कर फिरौती मांग रहा था.
पढ़ें- Exclusive: गेहूं के खेत में की जा रही थी अफीम की खेती, ऑपरेशन हाईवे के तहत कार्रवाई
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि छोटी चौपड़ निवासी एक पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक मार्च को रात्रि 2:30 बजे 4 लोग घर में जबरन घुस कर पैसों की मांग करने लगे. जिनमें से एक का नाम कन्हैया लाल गुर्जर बताया गया. इससे पहले भी करीब 3- 4 महीने पहले इन्हीं लोगों ने डरा धमकाकर 2.50 लाख रुपए ले लिए थे. पचार ने बताया, कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर फिर से रुपए मांगे. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी कन्हैया लाल के खिलाफ हत्या जैसे संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करने का आदी है, जिसके खिलाफ पहले से हत्या के भी 3 मामले दर्ज हैं. आरोपी लोगों को डरा धमका कर उनसे रुपए ऐंठने का काम करता है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.