ETV Bharat / city

बिहार मूल की नाबालिग के साथ हैवानियत, 4 महीने की है गर्भवती, पेट दर्द होने पर हुआ खुलासा

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 4:32 PM IST

जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया (Minor girl raped in Jaipur) है. मूलत बिहार के रहने वाला परिवार जयपुर में रहता है. परिवार में 16 साल की बच्ची क्षेत्र में ही एक स्कूल में 10वीं में पढ़ती है. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी नाबालिग को जबरदस्ती होटल ले गया और दुष्कर्म किया. इसके अलावा भी वह कई बार नाबालिग से दुष्कर्म कर चुका है.

Minor girl raped in Jaipur, family belongs to Bihar, case filed
बिहार मूल की 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे, तो पता चला 4 महीने की है गर्भवती

जयपुर. राजधानी जयपुर में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बिहार मूल की नाबालिग को जब पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया, तो पता चला कि वह 4 महीने की गर्भवती है. नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. नाबालिग ने परिजनों को बताया कि एक युवक कई महीनों से दुष्कर्म कर रहा था. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. रविवार को पीड़ित परिजनों ने मुरलीपुरा थाने पहुंचकर आरोपी हिमांशु के खिलाफ मामला दर्ज करवाया (Rape case with minor filed in Jaipur) है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक पीड़ित लड़की का परिवार बिहार का रहने वाला है. लेकिन काफी समय से जयपुर में ही रह रहे हैं. पीड़ित नाबालिग मुरलीपुरा इलाके की एक स्कूल में दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है. पीड़ित नाबालिग के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि हिमांशु नाम के युवक ने नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया है. आरोपी करीब 6 महीने पहले स्कूल जा रही बच्ची को जबरन होटल ले गया था. जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद भी आरोपी ने अपने दोस्तों के घर और अन्य जगह पर ले जाकर भी दुष्कर्म किया.

पढ़ें: 20 दिन की दोस्ती...फिल्म स्टाइल में इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने पहुंची नाबालिग...जानें इसके बाद क्या हुआ?

इस बारे में किसी को भी बताने पर आरोपी ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी. डरा धमका कर आरोपी कई महीनों से बार-बार रेप कर रहा था. कुछ दिन पहले नाबालिग लड़की के पेट में दर्द हुआ, तो उसने अपनी मां को पेट दर्द के बारे में बताया. मां ने नाबालिग लड़की को पेट दर्द की दवाई दिलवाई. दवाई लेने के बाद भी पेट का दर्द सही नहीं हुआ. इसके बाद मां ने नाबालिग बच्ची को अस्पताल ले जाकर डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने भी पेट दर्द की दवाई दे दी, लेकिन पेट दर्द ठीक नहीं हुआ. इसके बाद मां नाबालिग को जनाना अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर सभी तरह का इलाज करने के बाद ही फायदा नहीं मिला तो चिकित्सकों ने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया.

पढ़ें: Gang Rape in Alwar: नाबालिग विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

प्रेग्नेंसी टेस्ट करने पर पता चला कि लड़की 4 महीने की गर्भवती (Girl found pregnant after test) है. परिजनों को इस बारे में पता चला तो हंगामा मच गया. इसके बाद रविवार को पीड़ित परिजनों ने मुरलीपुरा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया. मुरलीपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.