ETV Bharat / city

करीब 14 जिले में ओलावृष्टि से फसल खराब, स्पेशल गिरदावरी कराएगी सरकार

author img

By

Published : Mar 6, 2020, 9:32 PM IST

विधानसभा में आपदा प्रबंधन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने पिछले दो दिन से हो रही बारिश और ओलावृष्टि से जनहानि और फसल खराबे को लेकर अपना वक्तव्य दिया. उन्होंने बताया कि स्पेशल गिरदावरी कराई जाएगी, इसे 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा.

hailstorm in Rajasthan, जयपुर न्यूज
ओलावृष्टि पर मंत्री भंवर लाल मेघवाल ने विधानसभा में दिया वक्तव्य

जयपुर. प्रदेश में बीते दो दिन से हो रही बरसात और ओलावृष्टि से हुई जनहानि और फसल खराबे को लेकर विधान सभा में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने अपना व्यक्तव्य दिया. मेघवाल ने कहा कि अब तक आई प्रारंभिक रिपोर्ट में करीब 14 जिलों में इस ओलावृष्टि से फसल खराब होने की बात सामने आई है, जबकि नागौर और धौलपुर में अभी बरसात और ओलावृष्टि का दौर जारी है, जिसकी रिपोर्ट बाद में आएगी.

ओलावृष्टि पर मंत्री भंवर लाल मेघवाल ने विधानसभा में दिया वक्तव्य

मंत्री ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से लाडनू के उदरासर में गीतादेवी और नागौर के नावां में भंवरी देवी की मौत हो गई. साथ ही भंवरीदेवी के पति रामूराम झुलस गए हैं. इन जिलों में हुआ ओलावृष्टि से नुकसान-बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 14 जिलों में 33 प्रतिशत से ज्यादा फसल खराबा हुआ है.

पढ़ें- नागौरः आकाशीय बिजली गिरने से हुए 2 हादसों में 2 महिलाओं की मौत, एक झुलसा

मेघवाल ने सदन को बताया कि सभी जिलों के कलक्टरों से हर घंटे बात की जा रही है और हालातों पर निगाह रखी जा रही है. मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी और स्पेशल गिरदावरी कराई जाएगी, इसे 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा.

मंत्री ने बताया कि अलवर के रामगढ़ में 48 गावों में 63-74 प्रतिशत तक, रामगढ़ के 40 गावों में 50 प्रतिशत खराबा, नदबई के 10 गावों में 80 प्रतिशत, कुम्हेर में 50 प्रतिशत, दौसा के लवान में 35 से 40 प्रतिशत, रामगढ़ पचवारा में 40 से 80 प्रतिशत, लालसोट में 40 से 80 प्रतिशत, अनूपगढ़ के 64 गांवों में 33 प्रतिशत, हनुमानगढ़ में 4 गांवों में हनुमानगढ़ के 11 गांवों में 25 से 50 प्रतिशत अन्य 5 गांवों में 50 प्रतिशत खराबा हुआ है.

पढ़ें- टिड्डी के बाद अब ओलावृष्टि ने ढाया कहर, धरतीपुत्रों की फसलें चौपट

वहीं जयपुर जिले के कोटखावदा में 50 से 90 प्रतिशत तक, लोहावट के 4 गांवों में 80 प्रतिशत, टोडाभीम में 40 से 50 प्रतिशत, सवाई माधोपुर के खंडार में 50 से 60 प्रतिशत, बूंदी, बीकानेर, चूरू, और झुंझुनू में 33 प्रतिशत से कम खराबे की सूचना आई है, जिसे दिखाया जा रहा है. बूंदी में 15 से 20 हिंडोली में करीब 15 प्रतिशत तक खराबा आंका गया है.

मेघवाल ने दिलाया विश्वास , गिरदावरी में नहीं होगी गड़बड़ी-

मेघवाल ने कहा कि गिरदावरी शुरू करा दी गई है. अगर गिरदावरी में किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलती है तो उसकी जांच की जाएगी और इस संबध में कलक्टरों केा निर्देश दे दिए हैं. मेघवाल ने बताया कि 12 मार्च को जब सभी विधायक सदन में आए तो वे अपनी ओर से अपने अपने विधान सभा के हालातों की जानकारी दें.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि गिरदावरी को 10 से 15 दिन में पूरी कर ली जाए. जिससे समय पर किसानों का मुआवजा तय हो जाए और कलेक्टर के माध्यम से मुआवजे की राशि किसानों के खाते में डाल दी जाए. इस दौरान कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया ने भी अपने क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि को लेकर मंत्री से जल्द गिरदावरी कराने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.