ETV Bharat / city

Weather News: प्रदेश में बढ़ा दिन का तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow alert

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 8:32 PM IST

12 दिन पहले ही राजस्थान प्रदेश के हर जिले में मानसून पहुंच गया था, लेकिन मानसून के दस्तक देने के बाद बीते 2 दिनों से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में एक बात फिर गर्मी भी पड़ने लगी है.

राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, rajasthan news, jaipur news
प्रदेश में बड़ा दिन का तापमान

जयपुर. वैसे तो प्रदेश में मानसून अपने समय पर ही आता है, लेकिन इस बार राज्य में मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी हैं, वहीं मौसम विभाग के अनुसार 25 जून को प्रदेश में मानसून की दस्तक होनी थी, लेकिन राजस्थान में मानसून 24 जून को ही आ गया था. और मानसून समय से 12 दिन पहले ही प्रदेश के हर जिले में पहुंच गया था. वहीं अगर बीते 24 घंटे में बारिश की बात की जाए तो, 24 घंटे के अंतराल में प्रदेश के किसी भी शहर में बारिश नहीं हुई है, जिससे एक बार फिर प्रदेश में तापमान बढ़ने लगा है.

प्रदेश में बढ़ा दिन का तापमान

वहीं जयपुरवासी सहित प्रदेशवासियों को गर्मी सताने लगी है. वहीं रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 42 डिग्री बीकानेर में दर्ज की गई है. इसके साथ ही जयपुर के तापमान की बात की जाए तो रविवार को राजधानी में 3.04 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार जयपुर में रविवार को दिन का तापमान बढ़कर 41.02 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं रात का तापमान बढ़कर 30 डिग्री हो गया है.

पढ़ें: जन जागरूकता अभियान: जयपुर पुलिस ने निकाली वाहन रैली, कोरोना से बचाव का दिया संदेश

बीती रात प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 32 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही श्रीगंगानगर, चूरू, फलोदी, जोधपुर में भी रात का तापमान बढ़कर 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार 1 जून के बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावनाएं भी हैं.

जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट..

मौसम विभाग ने 2 जून के लिए प्रदेश के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, जालोर, पाली समेत कई जिलों में मेघ गर्जन वज्रपात के साथ तेज बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.