ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के कई इलाकों में हल्की फुल्की बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 9:19 PM IST

राजस्थान के कई इलाकों में हल्की-फुल्की तो कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर भी देखने को मिल रहा है. इसी के साथ मौसम विभाग ने कोटा संभाग में और बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली जिले में भारी बारिश की संभावना भी जताई है.

jaipur weathet, weather report
प्रदेश के कई इलाकों में हल्की फुल्की बारिश का दौर जारी

जयपुर. प्रदेश भर में मानसून मेहरबान है. इसके साथ ही ज्यादातर इलाकों में हल्की-फुल्की तो कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कोटा संभाग में और बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली जिले में भारी बारिश की संभावना भी जताई है. साथ ही ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. जबकि इन्हीं जिलों में 6 अगस्त को विभाग ने भारी बारिश की संभावना भी जताई है.

पढ़ेंः Weather Update : राजस्थान के 5 जिलों में भारी से अति बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो पश्चिमी मध्य-प्रदेश के ऊपर बन रहे लो प्रेशर सिस्टम अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है. हालांकि यह सिस्टम अभी उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान की पूरी सीमा के ऊपर बना हुआ है. इस कारण आगामी 24 घंटे के दौरान कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में सर्वाधिक बारिश की बात की जाए तो बीते 1 सप्ताह में सर्वाधिक बारिश कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी और सवाई माधोपुर क्षेत्र में दर्ज की गई है.

प्रदेश के कई इलाकों में हल्की फुल्की बारिश का दौर जारी

इन जिलों में 200 से 350 मिली मीटर तक बारिश दर्ज हुआ है. बीते 5 दिनों में सर्वाधिक बारिश की बात की जाए तो बारां के शाहाबाद कस्बे में दर्ज की गई है. यहां पर 1 हजार मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है.

इसके साथ ही मौसम विभाग ने भी प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए हैं तो वहीं, प्रदेश के कई इलाकों में एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमों को प्रशासन ने उतारा भी है और लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

11 जुलाई से पुन सक्रिय हुआ था मानसूनः

प्रदेश में मानसून की बात की जाए तो 18 जून को मानसून की राजस्थान में दस्तक हो गई थी, लेकिन मानसून की धीमी गति और मानसून के एक जगह स्थिर रहने के चलते मानसून करीब 25 दिन की देरी से यानी 11 जुलाई को राजस्थान में सक्रिय हुआ. वहीं, सावन महीने की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर भी जारी है. इसके साथ ही आगामी दिनों में बारिश को लेकर विभाग ने चेतावनी भी जारी की है.

प्रदेश में औसत से ज्यादा दर्ज हुई भी बारिशः

विभाग निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो राजस्थान में अभी तक 231 पॉइंट 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी थी. मानसून के अंतर्गत अभी तक राजस्थान में 260 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि औसत से करीब 13 फीसदी ज्यादा है.

पढ़ेंः Rajasthan Corona Update : तीसरी लहर की दस्तक! अचानक बढ़े मामले, 24 घंटे में आए 40 संक्रमित केस

पूर्वी राजस्थान की बात की जाए तो पूर्वी राजस्थान में 326 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी थी. इसके विपरीत 400 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि औसत से ज्यादा है. पश्चिमी राजस्थान में 156 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी थी, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में अभी 150 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि औसत 4 फीसदी से कम है.

सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर में हुई दर्जः

प्रदेश में 11 जुलाई से अभी तक बारिश की बात की जाए तो प्रदेश में सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर में दर्ज की गई है. सवाई माधोपुर में औसत से 111 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. बता दें कि सवाई माधोपुर में आज तक 328 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी थी. इसके विपरीत सवाई माधोपुर में 692 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में भी औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जयपुर में औसत से 30 फीसदी अधिक अभी तक बारिश दर्ज हुई है.

Last Updated : Aug 5, 2021, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.