ETV Bharat / city

बीजेपी के 'हल्ला बोल' अभियान के तहत उपखंड स्तर पर दिया ज्ञापन, जयपुर में जुटे ये नेता

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 5:29 PM IST

बीजेपी के 'हल्ला बोल' अभियान के तहत मंगलवार को बीजेपी नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए प्रदेश सरकार का ध्यान बिजली के बढ़े हुए बिलों और प्रदेश में बिगड़ती चिकित्सा और कानून-व्यवस्था की तरफ दिलाया गया. हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कि गई.

Rajasthan political news, राजस्थान की राजनीतिक खबर
बीजेपी नेताओं ने SDM को ज्ञापन सौंपा

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ चल रहे भाजपा के 'हल्ला बोल' अभियान के तहत मंगलवार को प्रदेश बीजेपी नेताओं ने एसडीम को ज्ञापन सौंपा. कलेक्ट्रेट कार्यालय में मौजूद एसडीएम को शहर में आने वाले अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने यह ज्ञापन दिया.

इसकी शुरुआत मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से की गई. जहां विधायक कालीचरण सराफ, सांसद और शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन शर्मा, निवर्तमान उपमहापौर मनोज भारद्वाज के साथ ही मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इसी तरह सिविल लाइंस, विद्याधर नगर, हवामहल, किशनपोल और झोटवाड़ा विधानसभा सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों के विज्ञापन यहां मौजूद उपखंड अधिकारियों को सौंपे गए.

बीजेपी नेताओं ने SDM को ज्ञापन सौंपा

पढ़ेंः जालोर : पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की आशंका

ज्ञापन के जरिए भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार का ध्यान बिजली के बढ़े हुए बिलों की वजह से किसानों को हो रही परेशानी और प्रदेश में बिगड़ती चिकित्सा और कानून व्यवस्था की तरफ दिलाया. प्रदेश में चल रहे हैं कोरोना संक्रमण के बीच बीजेपी ने ज्ञापन देने का कार्यक्रम रखा. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए सीमित नेताओं को ही बुलाया गया, लेकिन नेताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की पालना दिखाई नहीं दी. यहां एसडीएम के छोटे से कमरे में एक साथ 10 से 12 लोग घुसकर ज्ञापन दे रहे थे.

पढ़ेंः बूंदी में कोरोना वॉरियर्स की मौत के बाद नहीं मिला मुआवजा, नर्सिंग कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

मीडिया में बयान देने के लिए भीड़ के रूप में भी खड़े हो गए. हालांकि अब बीजेपी का अगला कार्यक्रम 10 सितंबर को होगा जिसमें जिला मुख्यालय पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. बीजेपी के हल्ला बोल अभियान के तहत अब तक कई कार्यक्रम हुए. जिसके जरिए प्रदेश सरकार पर आरोपों की झड़ी भी लगाई गई और राजनीतिक दबाव भी बनाया गया, लेकिन अब तक बढ़े हुए बिजली के बिलों से जनता को राहत तो नहीं मिल पाई और ना ही आगे इसकी कोई उम्मीद नजर आ रही है.

Last Updated :Sep 8, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.